महिलाओं को कैंसर से भी बचाती हैं गर्भनिरोधक गोलियां!
लंदन: एक नए स्टडी में यह दावा किया गया है कि गर्भनिरोधक गोलियां लेने वाली महिलाएं 20 साल तक कुछ तरह के कैंसर से महफूज रहती हैं. गर्भनिरोधक गोलियों के असर को लेकर सबसे लंबे समय तक चले इस स्टडी में पाया गया कि इन गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं को आंत और गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम बहुत कम हो जाता है.
44 साल तक 46 हजार महिलाओं पर की गई स्टडी
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ आबरदीन के स्टडी में उन महिलाओं में सभी तरह के कैंसर के जोखिम पर विचार किया गया जो गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करती हैं. स्टडी के नतीजों से पता चला कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में जीवन के उस हिस्से में कैंसर का खतरा बहुत कम होता है, जब आमतौर पर कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है. इस अध्ययन में 46,000 महिलाओं को शामिल किया गया और 44 साल तक इस स्टडी को अंजाम दिया गया.
इस स्टडी से जुड़ी डॉक्टर लीजा इवरसन ने कहा, ‘‘44 साल के अध्ययन में पाया गया कि गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं को आंत और गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम बहुत कम हो जाता है.’’
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )