Women Health Tips: यह तो हम सभी जानते हैं कि 8 मार्च को विश्व महिला दिवस यानी कि इंटरनेशनल वूमेंस डे मनाया जाता है. ऐसे में महिला दिवस से पहले हम आपको महिलाओं से जुड़ी कई सारी चीजें बता रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताते हैं महिलाओं से जुड़ी कुछ ऐसी आम समस्याओं के बारे में जिसे अधिकतर महिलाएं चुपचाप झेल लेती हैं. उसके बारे में वह किसी को भी नहीं बताती हैं, लेकिन इसका अंजाम खतरनाक हो सकता है. ऐसे में आइए उन बीमारियों के बारे में बात करते हैं.
मैनरेजिया
मैनरेजिया एक ऐसी बीमारी है, जो पीरियड्स के दौरान 7 या फिर इससे ज्यादा दिनों तक ब्लीडिंग होने से होती है. इस बीमारी में शरीर से बहुत ज्यादा खून निकल जाता है और इसे ही मैनरेजिया कहा जाता है. इसकी वजह से एनीमिया जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं.
एंडोमेट्रियासोसिस
ये एक अन्य सामान बीमारी है, जिससे कई महिलाएं जूझती हैं लेकिन इसके बारे में दूसरों को बताने से संकोच करती हैं. दरअसल, इस बीमारी में गर्भाशय की रेखाएं अंदर बढ़ने की जगह बाहर की ओर बढ़ने लगती हैं और गर्भाशय की नली और अंडाशय में विकसित हो जाती है, जिससे महिलाओं को असहनीय दर्द होता है.
यूट्राइन फाइब्रॉएड
यूट्राइन फाइब्रॉएड भी एक कॉमन बीमारी है, जिससे अधिकतर महिलाएं जूझती हैं, लेकिन शुरुआत में इस बारे में बताने से कतराती हैं. दरअसल, इस स्थिति में गर्भाशय में ट्यूमर पनपने लगता है और कई बार तो यह कैंसर का रूप भी ले लेता है. इसके सामान्य लक्षण हार्मोन का बैलेंस ना होना, पीरियड्स की अनियमितताएं जैसी समस्याएं हैं.
डिप्रेशन
डिप्रेशन ऐसी आम बीमारी है जिससे आज ना जाने कितने लोग जूझ रहे हैं. घर की समस्या, काम के बोझ तले अधिकतर महिलाएं मानसिक स्थितियों को झेलती हैं, लेकिन इस बारे में बात करने से संकोच करती हैं.
ब्रेस्ट कैंसर
जी हां, ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले शरीर कई सारे संकेत देता है, जिसे कई बार महिलाएं नजरअंदाज कर देती हैं और इस दर्द के बारे में दूसरों को नहीं बताती हैं. इसमें ब्रेस्ट में असहनीय दर्द होता है, लिक्विड निकलने लगता है और यह सारी चीजें अगर शुरुआत में ना पकड़ी जाएं तो कैंसर गंभीर रूप भी ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें