Benefits of Walking: आपने बहुत से लोगों से सुना होगा कि 10,000 स्टेप्स चलने से अपने बढ़ते वजन पर कंट्रोल पाया जा सकता है. या फिर यह आपके सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचता है. यह बात कहां तक सही है और कहां तक नहीं आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. वैसे तो हर किसी की अपनी शरीर की क्षमता होती है. वह उसी अनुसार अपनी बॉडी को उसी प्रकार ढाल पाता है. हर किसी आप यह एक्सपेक्ट नहीं कर सकते कि वह रोजाना 10,000 स्टेप्स चल सकें. इन्ही कुछ सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
वैसे तो पैदल चलना (Walk) भी एक प्रभावकारी एक्सरसाइज में से एक माना जाता है. दरअसल इस एक्सरसाइज को हर उम्र के लोग कर सकते हैं. आप अपनी शरीर की क्षमता के अनुसार जितनी स्पीड मेंटन कर के भी वॉक कर सकते हो. यह अच्छी बात है कि आपको इसके लिए जिम में जाकर पसीना बहाने की जरूरत नहीं बल्कि आप इसे सुबह या शाम को अपनी घर की छत, गार्डन, पार्क श फिर रोड पर भी कर सकते हो. हालांकि आपको एक बार डॉक्टर से जरूर राय लेना चाहिए कि आपको किस वक्त और कितना वॉक करना चाहिए.
वॉक करने से कैसे सेहत को मिल सकता है फायदा
वॉक करने से हार्ट की हेल्थ में सुधार आता है साथ ही दिल की बीमारियों, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अन्य प्रकार की बीमिरयों को दूर करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं आपके बॉडी मसल्स को स्ट्रॉग बनाने में भी मदद करता है. साथ ही यह बोन डेनसिटी में भी सुधार लाता है. अगर आप सुबह सुबह वॉक करते हो तो बॉडी में विटामिन डी की कमी नहीं होती. इतना ही नहीं वॉक आपके स्ट्रेस को दूर तो करता ही है साथ ही मेंटल हेल्थ को भी ठीक रखने में मदद करता है.
10,000 स्टेप्स के फेक्ट्स
सभी की शारीरिक क्षमता अलग अलग है. ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि 10,000 स्टेप्स सभी के लिए मान्य है और सभी के लिए यह फायदेमंद साबित हो सकता है. वॉक की क्षमता मुख्य रूप से व्यक्ति के हेल्थ, उम्र, लिंग और कई मेडिकल इश्यू पर डिपेंड करती है. जिन्हें मेडिकल हेल्थ इश्यू है उनके लिए 10,000 स्टेप्स नुकसानदेह भी हो सकते हैं. इसलिए इसे अपनी लाइफस्टाइल में शामिल करने से पहले एक बार डॉंक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Cooking Hacks:बाजार जैसी सौंठ की चटनी बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, चटनी चाटते रह जाएंगे लोग
Benefits of Meditation: मेडिटेशन करने से पहले जरूर जान लें ये बात, तभी मिलेंगे सेहत को लाभ