World Blood Donor Day: कौन नहीं कर सकता ब्लड डोनेट और कौन सी बीमारी होने के बाद कभी नहीं दे सकते हैं खून
World Blood Donor Day: 'रक्त दान महा दान' इसी वजह से हर साल 14 जून को ब्लड डोनर डे के रूप में मनाया जाता है. ताकि लोगों को ब्लड डोनेट करने को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके.
'रक्त दान महा दान' यह लाइन आपने हॉस्पिटल की दिवारों और चौराहें पर लिखा हुआ अक्सर देखा होगा. रक्त दान करना सच में एक अच्छा काम है. इसलिए इसे खास बनाने और इसे लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 14 जून का दिन वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के रूप में मनाया जाता है. ब्लड डोनेट करके आप किसी कि जिंदगी बचा सकते हैं. वहीं इसे लेकर लोगों में कई मिथ भी है कि ब्लड डोनेट करने से शरीर में खून की कमी हो जाती है. कमजोरी हो जाती है. आज हम आपको इससे जुड़ी सभी मिथ और सच्चाई सामने लाने का प्रयास करेंगे.
ब्लड डोनेट करने के होते हैं ये फायदे
रक्तदान करने से न सिर्फ हम वह व्यक्ति की मदद करते हैं जिसे ब्लड की जरूरत है बल्कि हम अपने शरीर और समाज के लिए भी भलाई का काम कर रहे हैं. आज आपको बताएंगे ब्लड डोनेट करने के फायदे.
रक्तदान करने से आपका स्ट्रेस कम होता है
आप इमोशनली स्ट्रॉन्ग होते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लड डोनेट करने से शरीर में एक्सट्रा जो आयरन होता है वह निकल जाता है
ब्लड डोनेट करने से 88 प्रतिशत हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.
ब्लड डोनेट करने से आपके अंदर जो हैप्पी हार्मोन हैं वो एक्टिव हो जाते हैं और आप दिमागी रूप से स्वस्थ्य होते हैं.
ब्लड डोनेट करने से शरीर में होने वाला एक्सट्रा आयरन बाहर निकलता है और आपका लिवर हेल्दी होता है.
कौन कर सकता है ब्लड डोनेट
ब्लड डोनेट करने के लिए सबसे पहले यह मायने रखता है कि आप अंदर से हेल्दी है या नहीं. एक बीमार इंसान ब्लड नहीं दे सकता है. जिसे खुद खून की कमी हो.
ब्लड डोनेट करने के लिए आपकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए
वजन 50 किलो होना चाहिए इससे कम वजन वाले नहीं ब्लड दे सकते हैं.
पुरुष अगर ब्लड डोनर है तो वह 90 दिन के बाद ही दोबारा ब्लड दे सकता है
महिला ब्लड डोनर 120 दिन के बाद ही दोबारा ब्लड डोनेट कर सकती हैं.
ब्लड डोनेट के दौरान व्यक्ति की नब्ज 60 से 100 बीपीएम के बीच होनी चाहिए.
व्यक्ति का हीमोग्लोबिन का लेवल 12.5 से ज्यादा या बराबर होना चाहिए.
ये लोग नहीं कर सकते हैं ब्लड डोनेट
यदि आपको कोई बड़ी या गंभीर बीमारी है और दवा चल रहा है या इलाज चल रहा है तो ऐसे लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
जिन लोगों ने हाल ही में टैटू बनवाया है वो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
किसी ने हाल ही में खसरा, चिकन पॉक्स या शिंगल्स या किसी भी तरह का वैक्सीन लगवाया हो वो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो बिल्कुल ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं- जैसे एड्स, कैंसर, टीवी
डायबिटीज के मरीजों को भी ब्लड डोनेट करने से बचना चाहिए
एक महिला अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाती हैं तो उन्हें भी ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2023: इस बार क्या है योग दिवस की थीम? क्यों 5 मिनट का योग है जरूरी?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )