(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विश्व कैंसर डे पर गोवा के सीएम ने कहा- मानव दिमाग किसी भी बीमारी का इलाज ढूंढ सकता है
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर वर्तमान में एक खास प्रकार के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने कैंसर डे पर आज ट्वीट किया कि मानव दिमाग किसी भी बीमारियों का इलाज खोज सकता है.
World Cancer Day 2019: आज विश्व कैंसर डे है. कैंसर दुनिया की कुछ चुनिंदा खतरनाक बीमारियों में से एक है. हालांकि, इस बीमारी को भी डॉक्टर लगभग ठीक कर देते हैं और लोग स्वस्थ जीवन जीने लगते हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर वर्तमान में इसी बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने कैंसर डे पर आज ट्वीट किया कि मानव दिमाग किसी भी बीमारियों का इलाज खोज सकता है.
मनोहर पर्रिकर अभी इस खतरनाक बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. हालांकि, इलाज के दौरान भी वह गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में पूरा काम कर रहे हैं. उनके नाक में ड्रिप लगी हुई है. मनोहर पर्रिकर पैंक्रियाज कैंसर से जूझ रहे हैं. पर्रिकर फिलहाल नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं.
Human mind can overcome any disease. #WorldCancerDay
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) February 4, 2019
World Cancer Day: कैंसर के मरीज को डॉक्टर्स ने बताया गले में दर्द, अब हो गई उसकी मौत, जानें क्या था मामला कैंसर के अमूमन चार चरण होते हैं. पहले और दूसरे चरण में इस बीमारी का पता चलने पर इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है, लेकिन तीसरे और चौथे स्टेज में कैंसर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. इस गंभीर बीमारी को हर स्टेज में ठीक करने के लिए दुनिया के डॉक्टर उचित उपचार की तलाश कर रहे हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )