एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cancer Day 2024: क्या अपने आप तेजी से घट रहा है आपका वजन तो हो जाएं सावधान, ये हो सकता है कैंसर का संकेत
क्या बिना किसी कोशिश के आपका वजन तेजी से कम हो रहा है और आपको इसकी जड़ का पता नहीं चल पा रहा है, तो सावधान हो जाए क्योंकि ये कैंसर का संकेत हो सकता है.
World Cancer Day 2024: कैंसर एक ऐसी लाइलाज बीमारी है, जिससे दुनियाभर में करोड़ों लोग ग्रसित हैं. कुछ कैंसर का इलाज तो संभव है, लेकिन कुछ कैंसर इंसान की जान तक ले लेते हैं, ऐसे में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने करने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे यानी कि विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. ऐसे में कैंसर डे के मौके पर आज हम आपको बताते हैं कैंसर के उस कारण के बारे में जो आप अमूमन नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं.
बिना कोशिश के वजन घटना
जी हां, हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपका वजन तेजी से कम होने लगा है और आप इसके लिए कोई मेहनत भी नहीं कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल, एक रिसर्च के अनुसार बिना किसी कोशिश के जिन लोगों के शरीर के वजन का 10% से अधिक कम हो गया है उनमें कैंसर का खतरा हो सकता है. रिसर्च के अनुसार, एक लाख लोगों में से 1362 में कैंसर डेवलप हुआ है, जिन्होंने बिना कोशिश के ही तेजी से वजन कम किया है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स का मानना है कि वजन एक ऐसी चीज है जिसे अच्छी तरह से मेंटेन किया जाना चाहिए. लेकिन बहुत ज्यादा वजन बढ़ाना या बहुत ज्यादा वजन कम होना दोनों ही कंडीशन नुकसानदायक हो सकती है. इसके बचाव के लिए समय-समय पर एक्सपर्ट्स की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरूरी और एक हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना जरूरी है.
कैंसर के ये संकेत भी ना करें नजरअंदाज
सिर्फ तेजी से वजन कम होना ही कैंसर का संकेत नहीं है, इसके अलावा लगातार बुखार बने रहना, भूख में कमी होना, हड्डियों में दर्द बने रहना, खांसी या मुंह से खून आना, बहुत जल्दी थकान महसूस होना, चक्कर आना या बार-बार बेहोश होना भी कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में हमें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion