World Diabetes Day 2022: हर साल 14 नवंबर को ‘वर्ल्ड डायबिटीज डे 2022’ (World Diabetes Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को डायबिटीज को लेकर जागरूक करना है. सर फ्रेडरिक बेंटिंग के जन्मदिन पर इस दिन को मनाया जाता है. सर फ्रेडरिक बेंटिंग ने ही इंसुलिन हार्मोन की खोज की थी. इस काम में चार्ल्स हरबर्ट ने उनक मदद की थी. आज लगभग हर घर में एक डायबिटीज का मरीज मिल जाता है. विश्व डायबिटीज दिवस पर आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और महत्व...
463 मिलियन लोग डायबिटीज के शिकार
आंकड़ों के मुताबिक, आज करीब 463 मिलियन लोग डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी का शिकार हो चुके हैं. इनमें से करीब 90% मरीजों को टाइप-2 डायबिटीज है. एक हेल्थ सर्वे के अनुमान के मुताबिक, डायबिटीज की वजह के किसी भी इंसान की समय के पहले ही मौत हो सकती है. इसलिए, इस जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना जरूरी है. जिससे डायबिटीज का शिकार होने पर उसे कंट्रोल किया जा सके.
वर्ल्ड डायबिटीज डे 2022 की थीम
इस साल मनाए जाने वाले वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day 2022) थीम एक्सेस टू डायबिटीज एजुकेशन (Access to Diabetes Education) रखी गई है. डायबिटीज को एक तरह का मेटाबोलिक डिसऑर्डर माना जाता है. इसके बारे में लोगों के बीच शिक्षा के ज़रिए ही जागरूकता फैलाई जा सकती है. इसलिए, कुछ डाइट में कुछ खास बदलावों और नियमित तौर पर एक्सरसाइज करके कोई भी व्यक्ति इस बीमारी के जोखिम से बच सकता है.
पहली बार कब मनाया गया था वर्ल्ड डायबिटीज-डे
वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day) को इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन ने ही सबसे पहले शुरू किया था. साल 1991 से इसे यूएन से पूरी दुनिया में मनाने का ऐलान किया था. ऐसा इसके बारे में सही जानकारी को लोगों को पहुंचाने और इसके असर को कम करने के लिए किया गया था.
वर्ल्ड डायबिटीज डे का महत्व
डायबिटीज के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड डायबिटीज डे को मनाना ज़रूरी माना जाता है. इसकी वजह से ही लोगों को इसके लक्षणों और इलाज के सही तरीके के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही, क्या सावधानी बरतनी है इसके बारे में भी पता चलता है.
ये भी पढ़ें-