एक्सप्लोरर
डायबिटीज अकेले नहीं है... इसके बाद शरीर में होने लग जाते हैं ये कई रोग
ब्लड शुगर हाई होने से दिल से जुड़ी बीमारियां,धुंधला दिखना या अंधेपन की शिकायत हो सकती है.शुगर किडनी पर भी गंभीर असर डाल सकती है.इसकी वजह से दिमाग से जुड़ी समस्याएं यहां तक की अल्जाइमर भी हो सकता है.
![डायबिटीज अकेले नहीं है... इसके बाद शरीर में होने लग जाते हैं ये कई रोग world diabetes day 2023 diabetes can cause many diseases like stroke high bp डायबिटीज अकेले नहीं है... इसके बाद शरीर में होने लग जाते हैं ये कई रोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/6a20133fd10d55b4e60d009e7bdda8871699953919669506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डायबिटीज की वजह से होने वाली बीमारियां
Source : Freepik
World Diabetes Day 2023: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है जो तेजी से बढ़ रही है. खराब लाइफस्टाइल और खानपान ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करता है. जो बाद में दूसरे अंगों को भी प्रभावित करने लगता है. यही कारण है कि डायबिटीज कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है. इसकी वजह से कई नई बीमारियां शरीर में पैदा हो सकती हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स डायबिटीज (Diabetes) को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज में ब्लड शुगर (Blood Sugar) का लेवल बढ़ने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं...
डायबिटीज की वजह से हो सकती हैं ये बीमारियां
शुगर मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जिसमें ब्लड में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जब शुगर हाई हो जाता है तो दिल से जुड़ी बीमारियां, जैसे- धमनियों का संकुचित होना, हार्ट अटैक और स्ट्रोक हो सकती हैं. इतना ही नहीं इसकी वजह से आंख की रेटिना की रक्त वाहिकाओं पर भी बुरा असर होता है. जिससे धुंधला दिखना या अंधेपन की शिकायत भी हो सकती है. शुगर किडनी पर भी गंभीर असर डाल सकती है. इसकी वजह से दिमाग से जुड़ी समस्याएं यहां तक की अल्जाइमर भी हो सकता है.
डायबिटीज से होने वाली बीमारियां
हाई ब्लड प्रेशर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शुगर से पीड़ित लोगों की सबसे पहले धमनियां संकरी हो जाती हैं. शुगर की वजह से उनका खून गाढ़ा होने लगता है और हार्ट उस ब्लड को पंप नहीं कर पाता है. ऐसे में प्रेशर महसूस होने लगता है और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो जाती है.
हाई कोलेस्ट्रोल
डायबिटीज की वजह से हाई कोलेस्ट्रोल की प्रॉब्लम हो सकती है. शुगर के मेटाबोलिक डिसऑर्डर होने के चलते यह पाचन और फैट मोटाबोलिज्म को प्रभावित करता है. इसकी वजह से हाई कोलेस्ट्रोल जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
स्ट्रोक
खून गाढ़ा होने से धमनियां संकरी हो जाती हैं. ऐसे में ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए शुगर को कंट्रोल करने पर फोकस करना चाहिए और लाइफस्टाइल-खानपान को बेहतर बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)