नई दिल्ली: हर साल 7 अप्रैल को 'वर्ल्ड हेल्थ डे' मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए 6 अप्रैल को स्टैंप इश्यू की गई थी. इस स्टैंप को यूनाइटेड नेशंस पोस्टल एडमिनिस्ट्रे्शन (UNPA) ने इश्यू किया था. जिसके तहत दुनियाभर के लोगों को हेल्थ केयर सुविधाएं देने का अभियान शुरू किया गया था.
इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम भी यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज, एनीवेयर, एवरीवेयर है. साथ इस साल का स्लोगन है ‘हेल्थ फॉर ऑल’
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मतलब-
- यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मतलब है कि सभी लोगों को हेल्थ केयर सर्विसिज कौन सी, कब और कहां चाहिए, वो मिलना.
- गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया करवाना.
- सबसे आम बीमारियां जिससे लोगों की मौत होती है उनका इलाज आसानी से मुहैया करवाना.
- लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाने के लिए सविधाएं मुहैया करवाना और मच्छरों को कंट्रोल करने का काम करना.
जानिए ये अहम बातें-
- आपको जानकर हैरानी होगी दुनियाभर में आज भी 50 फीसदी लोगों को समय पर सस्ता और सही इलाज नहीं मिल पाता.
- दुनियाभर में तकरीबन 100 मिलियन ऐसे लोग हैं जो मंहगे इलाज करवाने के कारण गरीबी रेखा के नीचे चले जाते हैं यानि उनकी अधिकत्तर आय इलाज में ही खर्च हो जाती है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.