World Hepatitis Day 2022: हेपेटाइटिस से हो सकता है किडनी को नुकसान, जानें बचने के उपाय
Hepatitis Affects The Kidneys: आइए वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के दिन जानते हैं कि किडनी को पहुचंने वाले नुकसान और उससे आप किन किन उपायों को अपना कर बच सकते हैं.
Hepatitis Affects The Kidneys: विश्वभर में 28 जुलाई को हेपेटाइटिस डे(World Hepatitis Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के बारे में जानना और इसका बचाव है. हमारे बॉडी लिवर(Liver) और किडनी(Kidney) दोनों ही महत्वपुर्ण अंग है. साथ ही दोनों का आपस में गहरा संबंध भी है क्योंकि लिवर में पैदा होने वाले टॉक्सिन्स को बॉडी में से बाहर निकालने का काम किडनी ही करते हैं.
अगर कोई रोग हेपेटाइटिस बीमारी से ग्रसित है तो इस दौरान उसके लिवर में सूजन का खतरा हो जाता है, जिसका सीधा असर किडनी पर ही पड़ता है. जिससे किडनी को कई तरह की समस्या का समाना करना पड़ सकता है. आइए वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के दिन जानते हैं कि किडनी को पहुचंने वाले नुकसान और उससे आप किन किन उपायों को अपना कर बच सकते हैं.
एक्यूट किडनी इंजरी
दरअसल एक्यूट एक प्रकार का वायरल है जो हेपेटाइटिस की वजह से ही होता है. इससे बचने के लिए हाइड्रेशन थेरेपी की मदद ली जाती है जिससे किडनी को पहुंचने वाली क्षति से उबरा जा सकता है.
ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस
ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस ग्लोमेरुली की सूजन को कहते हैं. इसका संक्रमण हेपेटाइटिस बी और सी में देखा जाता है. इस बीमारी में इम्यून सिस्टम प्रभावित हो जाता है जिस वजह से किडनी फिल्टर्स को क्षति पहुंचती है और उसमें सूजन आ जाती है. इसके कारण यूरीन में ब्लड और प्रोटीन जाने लगता है साथ ही यूरिया एवं क्रिटनाइन का स्तर बढ़ जाता है. समय पर बीमारी पकड़ में आ जाए तो क्रोनिक किडनी डैमेज से बचाव संभव है.
ऐसे करें बचाव
हेपेटाइटिस बी और ए में बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है. वहीं हेपेटाइटिस सी से बचने के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है.
Sawan Special Recipe: सावन में व्रत के दौरान फलाहारी अप्पे का करें सेवन, स्वाद में है लाजवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )