एक्सप्लोरर
Advertisement
World Liver Day 2024 : क्यों चिंता बढ़ा रही लिवर की ये बीमारियां, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
साल 2017 में आई WHO के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लिवर सिरोसिस से 2.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जो कुल मौतों का 3 प्रतिशत है. सिरोसिस से होने वाली मौतों के लिए भारत 5वां हिस्सा है.
World Liver Day 2024: खराब लाइफस्टाइल और खानपान में खराबी की वजह से लिवर की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इसकी बीमारियों से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. चूंकि अब कम उम्र के लोग भी सिरोसिस-लिवर फेलियर जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए इन्हें अवेयर करने के लिए हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे (World Liver Day) मनाया जाता है. साल 2017 में आई WHO के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लिवर सिरोसिस से 2.60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जो कुल मौतों का 3 प्रतिशत है. ग्लोबल लेवल पर सिरोसिस से होने वाली मौतों के लिए भारत 5वां हिस्सा है. इसका परसेंटेड 18.3% है.
लिवर की बीमारियां क्यों डरा रहीं
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कम उम्र के लोगों में भी लिवर की समस्याएं बढ़ रही हैं. फैटी लिवर जैसी बीमारियां काफी आम बनती जा रही हैं. ज्यादातर मामलों में लिवर की समस्याएं और इसके लक्षणों को अनदेखा कर दिया जाता है, जो गंभीर हो सकता है. लिवर की कई बीमारियों जानलेवा हैं, इसलिए इसे लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.
लिवर की खतरनाक बीमारियां
1. लिवर सिरोसिस
लिवर सिरोसिस में लिवर में घाव बन जाता है, जो स्थाई रूप से घाव हो जाना है, जो लिवर के सामान्य कामकाज को तो प्रभावित करती ही है, समय रहते इलाज न होने पर जानलेवा भी हो सकती है. लिवर फेलियर इसका ही एक कारण है. शराब-नशीली दवाईयां, किसी वायरस से इंफेक्शन और मेटाबॉलिक प्रॉब्लम्स की वजह से लिवर सिरोसिस हो सकती है.
2. लिवर इंफेक्शन
लिवर जानलेवा समस्याओं में लिवर इंफेक्शन भी बड़ा कारक है. वायरल हेपेटाइटिस जैसे इंफेक्शन की वजह से लिवर में सूजन आ जाती है. ऐसी स्थित में लिवर का सामान्य कामकाज प्रभावित हो जाता है, जो जानलेवा हो सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2022 में हेपेटाइटिस-B इंफेक्शन की वजह से दुनियाभर में अनुमानित 11 लाख से ज्यादा मौतें हुईं, जिनमें से ज्यादातर सिरोसिस और हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा से जुड़ी थीं.
3. फैटी लिवर
आंकड़ों के अनुसार, भारत समेत कई विकसित और विकाशली देशों में फैटी लिवर की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. ये बीमारियां शराब न पीने वालों में भी होता है. इसे नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर कहा जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि लिवर में फैट बनने की समस्या का इलाज संभव है लेकिन कुछ स्थितियों में इसकी वजह से लिवर का कामकाज प्रभावित होता है. फैटी लिवर की अगर इलाज न कराया जाए तो गंभीर खतरे हो सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion