World Lung Cancer Day 2024: हर साल पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड लंग कैंसर डे' मनाया जाता है. दिन पर दिन इस कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान और तंबाकू का इस्तेमाल है. आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे कि लंग कैंसर के कारण हर साल कितने लोगों की मौत होती है.
लंग कैंसर से होने वाली मौत
साल 2020 में 22, 06, 771 के मामले सामने आए थे. इसमें से 17, 96, 441 लोगों की मौत लंग कैंसर के कारण हुई थी. वहीं 67 हजार मामले भारत में सामने आए थे. लंग कैंसर जिसमें पुरुषों की संख्या 48 हजार थी वहीं महिलाओं की संख्या 19 हजार थी. सीने में दर्द, बुखार, सिर दर्द और चक्कर आना लंग कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. तंबाकू से बनी चीजों का इस्तेमाल लोगों में करीब 80 प्रतिशत फेफड़े के कैंसर का खतरा बढ़ाती है. हालांकि ऐसे लोगों को भी लंग कैंसर हो सकता है जो धूम्रपान या तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं.
'अमेरिकन कैंसर सोसायटी' से मिली आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में : फेफड़े के कैंसर के लगभग 234,580 नए मामले (पुरुषों में 116,310 और महिलाओं में 118,270) फेफड़े के कैंसर से लगभग 125,070 मौतें (पुरुषों में 65,790 और महिलाओं में 59,280)
लंग कैंसर के लक्षण
लंग कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण होते हैं, जिनमें सीने में जलन, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, वजन घटना और थकान शामिल हैं. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
सीने में जलन क्यों हो सकती है
सीने में जलन कई कारणों से हो सकती है, जैसे एसिडिटी, हार्टबर्न, या अन्य पेट की समस्याएं. लेकिन अगर यह जलन लगातार हो रही है और अन्य लक्षणों के साथ है, तो यह लंग कैंसर का संकेत हो सकता है.
लंग कैंसर का पता चलते ही सबसे पहले करें ये काम
डॉक्टर से संपर्क करें: अगर आपके सीने में लगातार जलन हो रही है, तो इसे अनदेखा न करें. तुरंत डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर आपके लक्षणों की अच्छी तरह से जांच करेंगे और जरूरी टेस्ट करवाएंगे. यह जलन किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकती है, इसलिए समय पर जांच करवाना बहुत जरूरी है. सही समय पर इलाज से आप हेल्दी रह सकते हैं.
सही जानकारी लें: लंग कैंसर के बारे में सही जानकारी रखें. जानें कि इसके लक्षण क्या हैं, जैसे खांसी, सांस लेने में दिक्कत, और वजन घटना. यह भी जानें कि इसका इलाज कैसे होता है.
धूम्रपान से बचें: अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो इसे तुरंत बंद करें. धूम्रपान लंग कैंसर का सबसे बड़ा कारण है.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं: रोजाना व्यायाम करें, बैलेंस डाइट लें और तनाव कम करें. यह आपके हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
प्रदूषण से बचें: वायु प्रदूषण से अपने फेफड़ों को बचाने की कोशिश करें. जहां तक संभव हो, साफ और शुद्ध हवा में सांस लें. बाहर जाते समय मास्क पहनें और घर के अंदर वायु को शुद्ध रखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: आंखों के इलाज के लिए शाहरुख जाएंगे यूएसए, जानें भारत में कौन से हैं पांच बड़े आई केयर अस्पताल?