Menstrual Hygiene Day 2024: हर साल क्यों मनाया जाता है 'मेन्सट्रुअल हाइजीन डे', जानें इसका इतिहास और थीम
World Menstrual Hygiene Day 2024: पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 28 मई को मेन्सट्रुअल हाइजीन डे मनाया जाता है.
World Menstrual Hygiene Day 2024: पूरी दुनिया में हर साल 28 मई को 'वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन' डे मनाया जाता है. यह इसलिए मनाया जाता है कि ताकि महिलाओं को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा सके. पीरियड्स महिलाओं में होने वाले एक नेचुरल प्रक्रिया है.
एक उम्र के बाद हर महिला को इससे गुजरना पड़ता है. अगर महिलाएं पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखेंगी तो उन्हें गंभीर बीमारी से गुजरना पड़ सकता है. पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई में लापरवाही गंभीर समस्या को जन्म दे सकती है. आइए जानें इसका महत्व और थीम.
'वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे' का इतिहास
इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 2014 में हुई थी. जिसको नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन WASH यूनाइटेड ने शुरू किया था.इस संस्थान ने कहा कि पीरियड के साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. पीरियड्स के दौरान थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
'वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे' का इतिहास
इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 2014 में हुई थी. जिसको नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन WASH यूनाइटेड ने शुरू किया था.इस संस्थान ने कहा कि पीरियड के साफ-सफाई का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. पीरियड्स के दौरान थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. पीरियड्स साइकिल 28 दिन का होता है. यही कारण है कि महीने की 28 तारीख को मनाया जाता है.
मेन्सट्रुअल हाइजीन डे 2024 थीम
हर साल मेन्सट्रुअल हाइजीन डे 2024 की थीम #पीरियडफ्रेंडलीवर्ल्ड (PeriodFriendlyWorld) रखी गई है. इससे पहले साल 2023 में इस दिवस की थीम मेकिंग मेंस्ट्रुएशन अ नॉर्मल फै्ट ऑफ लाइफ बाय 2030 रखी गई थी.
पीरियड्स के दौरान अगर आप पर्सनल हाइजीन को नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.इंटिमेट एरिया में खुजली जलन की समस्या हो सकती है.साफ सफाई न रखने से रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )