Oral Health Problem: वर्ल्ड ओरल हेल्थ 20 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन का मकसद होता है कि लोगों को ओरली हेल्थ की समस्या के प्रति अवेयर किया जाए. लोगों को दांत, जीभ या मुंह के अन्य हिस्से में होने वाली परेशानी को लेकर गंभीर होना चाहिए. कई बार ये छोटी छोटी परेशानियां भी बड़ी बीमारियांे का सबब बन सकती हैं. मुंह से सांस लेने में बदबू आना ओरली हेल्थ बीमार होने का एक लक्षण हो सकता है. कई बार बीमारी गंभीर हो सकती है. जानने की कोशिश करेंगे कि किन वजहों से मुंह से बदबू आ सकती है. 


बदबू आने के ये हैं 5 कारण


1. लहसुन, प्याज का सेवन


लहसुन और प्याज की महक बेहद खराब होती है. दूर खड़ा व्यक्ति भी पहचान लेता है कि लहसुन या प्याज खा रखा है. यदि नियमित तौर पर प्याज, लहसुन खा रहे हैं तो यह मुंह से बदबू आने का कारण बन सकता है.


2. शराब, स्मोकिंग का सेवन


शराब पीने वाले और स्मोकिंग करने वालों के मुंह से गंदी महक आती है. एल्कोहल की महक बेहद दूर से आ जाती है. ऐसे ही स्मोकिंग करने वालों को भी दूर से पहचान लिया जाता है. 


3. मुंह का सूखना


आमतौर पर सभी लोगों के मुंह में लार बनती है. लार मुंह के बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है. लेकिन जिन लोगों के मुंह में प्रॉपर लार नहीं बन पाती है तो ऐसे लोगों के मुंह से बदबू आ सकती है. 


4. दवा के रिएक्शन से


मुंह से बदबू मुंह, नाक, या गले में किसी तरह की बीमारी होने, दवा के रिएक्शन करने या दोनों वजह से हो सकती है. 


5. पेट खराब होने से 


कई बार पेट गड़बड़ होने और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग के अलावा अन्य स्वास्थ्य कारणों से भी मुंह से बदबू आ सकती है. मुंह से अधिक बदबू आ रही है तो डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए. 


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.