कोविड वैक्सीन के लिए यह शुरुआती दौर है लेकिन आने वाले दिनों में पूरी दुनिया को वैक्सीन के मामले में भारत पर निर्भर होना होगा. यह दावा किया है कि दुनिया के टॉप डॉक्टरों में से एक ने. केंद्र सरकार के कोविड वर्किंग ग्रूप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा Dr NK Arora ने कहा है कि दुनिया को आने वाले दिनों में भारत की सस्ती और असरदार वैक्सीन पर निर्भर होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में कई और वैक्सीन बनने वाली है जो बेहद असरदार साबित होंगी. आने वाले समय में इन वैक्सीन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. 


भारत में कई और वैक्सीन कतार में 
भारत की फर्मास्युटिकल इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए डॉ अरोड़ा ने कहा, भारत में बनने वाली कुछ वैक्सीन दुनिया में वैक्सीन महामारी के खिलाफ लड़ने में इतनी असरदार होगी कि दुनिया में वैक्सीन की गतिशीलता को बदल देगी. उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट और कैडिला का नाम लेते हुए कहा कि आने वाले बहुत कम समय में कई देसी वैक्सीन लॉन्च होने वाली है. डॉ अरोड़ा National Technical Advisory Group on Immunisation के भी चेयरमैन हैं.


डॉ अरोड़ा ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन Novavax को बेहद रोमांचक बताते हुए कहा कि यह 90 प्रतिशत तक असरदार है और यह भारत में सबसे सस्ती वैक्सीन में से एक होगी. उन्होंने कहा कि नोवावैक्स के अलावा बायो ई की वैक्सीन में भी जबरदस्त क्षमता है. इसका तीसरा ट्रायल चल रहा है कि अक्टूबर तक इसके आने की संभावना है. इसकी कीमत 250 रुपये के आसपास होगी. इसके अलावा कैडिला की वैक्सीन भी बहुत जल्दी आएगी.  


सस्ती और असरदार होगी भारत की वैक्सीन 
डॉ अरोड़ा ने कहा कि यह अभी सुनने में अटपटा लग सकता है कि अमेरिकी, रूसी और चीनी वैक्सीन को पीछे छोड़ भारत की वैक्सीन दुनिया में कैसे आगे हो सकती है, लेकिन यह सच है. उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती दौर है. लेकिन जब सस्ती और असरदार वैक्सीन की बात आएगी तो विश्व को पूरी तरह भारत की वैक्सीन पर निर्भर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज हथियार खरीदना वैक्सीन खरीदने से आसान है. वैक्सीन मिल नहीं रही. लेकिन मुझे पता है कि दुनिया के अधिकांश गरीब और मध्यम आय़ वाले देशों को भारत की वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि यहां की वैक्सीन सस्ती और असरदार होगी. 


ये भी पढ़ें Delta Plus Variant: एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा- कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट चिंता का विषय नहीं


Anti-Covid drug 2-DG : नई रिसर्च में दावा- डीआरडीओ की 2-डीजी दवा कोरोना के सभी वैरिएंट कि खिलाफ कारगर