मुंबई: दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद का मुंबई के सैफी अस्पताल में डॉक्‍टर्स की निगरानी में इलाज शुरू हो गया है. अभी उन्‍हें हाई प्रोटीन की लिक्विड डायट दी जा रही है. उनका वज़न तकरीबन 500 किलोग्राम है.


बेरिएट्रिक सर्जन मुफाजल लकडावाला ने इमान के बारे में बताया‍कि इमान को हाई प्रोटीन वाली खुराक दी जा रही है. वह पिछले 48 घंटों से डॉक्टरों की निगरानी में है.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स उनका व्यापक परीक्षण कर रहे हैं जो इमान के इलाज की प्रक्रिया का पहला कदम है.

अस्पताल ने इमान के लिए खासतौर पर एक कमरा तैयार किया है.डॉ. लकडावाला का कहना है कि इमान की समस्या सिर्फ वजन है. वह पिछले दो दशक से ज्यादा वक्त से वजन के कारण बिस्तर पर हैं और कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं. वह अपने वजन की वजह से कई मेडिकल प्रॉब्‍लम्‍स से भी जूझ रही हैं जो सालों से बरकरार हैं. यह उनके मामले को बहुत जटिल और उच्च जोखिम वाला बनाता है.

डॉक्टर लकडावाला ने कहा कि इमान की जिंदगी में सामान्य स्थिति आने में कुछ साल लग सकते हैं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उन्हें उनके पैरों पर खड़ा कराने और मौजूदा बीमारियों को ठीक करने की कोशिश में जुटे है.