मेक्सिको सिटीः मेक्सिको के चिकित्सकों ने मोटापे से ग्रस्त दुनिया के सबसे वजनी व्यक्ति की गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी की तारीख नौ मई तय कर ली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा बुधवार को जारी रपट के अनुसार, 595 किलोग्राम वजनी जुआन प्रेडो फ्रैंको को नौ मई को होने वाले ऑपरेशन के लिए तैयार करने के लिए तीन महीने के विशेष आहार का पालन कराया जा रहा है.
मेक्सिको के आग्वास्कालियांटेस के रहने वाले जुआन को ऑपरेशन की प्रक्रिया के लिए उपयुक्त बनने के लिए एक विशेष वजन घटाने वाली प्रक्रिया के तहत 175 किलोग्राम वजन कम करना पड़ा है.
चिकित्सक जोस एंटोनियो कास्टेनेडा क्रूज ने मीडिया को बताया, "उन्होंने अपना वजन लगभग 30 प्रतिशत कम कर लिया है, इसलिए अब वह बैरिएट्रिक सर्जरी से गुजरने के लिए तैयार हैं."
जोस ने बताया कि इस प्रांरक्षिक गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी का लक्ष्य जुआन के वर्तमान वजन को 50 प्रतिशत कम करना है, इसके बाद जरूरत के अनुसार दूसरा ऑपरेशन किया जाएगा.
दुनिया की सबसे मोटी महिला का हो रहा है इलाज-
मिस्र की इमान अहमद का मोटापा दुर्लभ अनुवांशिक गड़बड़ी के कारण था जिसके चलते वह असामान्य रूप से मोटी हो गयीं.
इमान का मुंबई के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन से पहले इमान का वजन 498 किलोग्राम था.
सैफी अस्पताल में पिछले महीने भर्ती हुईं इमान का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने के मुताबिक, इमान एकमात्र ऐसी शख्स हैं जिनमें इस तरह की अनुवांशिक गड़बड़ी का पता चला है. मुंबई लाये जाने से पहले उनका वजन 498 किलोग्राम था लेकिन अब उनका वजन 340 किलोग्राम है.
इमान की सर्जरी हुई सक्सेसफुल, 100 kgs और कर सकती है वजन कम!
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दुर्लभ अनुवांशिक गड़बड़ी के चलते है इमान अहमद का मोटापा
एजेंसी
Updated at:
30 Mar 2017 08:35 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -