Noida: ह्यूमन बॉडी कुदरत का बनाया हुआ नायाब नमूना है. इसमें दिल से लेकर दिमाग तक और बाकी सब कुछ बेजोड़ है. मानव बॉडी खुद की रक्षा करने में सक्षम है. लेकिन कभी कभी परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं कि वह चाहकर भी अपने शरीर की रक्षा नहीं कर पाता. नोएडा में एक गरीब लाचार ऐसा ही सामने आया.


शख्स के पैर को सैकड़ों की संख्या में कीड़े (maggots) खाने में लगे हुए थे. मजबूरी से लाचार व्यक्ति भयानक पेन और शरीर से खोता एक पार्ट सहता रहा, लेकिन चाहकर भी अपना इलाज नहीं करा पाया. नोएडा के फेमस अस्पताल के डॉक्टर उसकी मदद को आगे आए. उन्होंने उसका ट्रीटमेंट कर स्वस्थ कर दिया. हालांकि पीड़ित व्यक्ति का आधे से अधिक पैर को खा लिया है. ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर बताते हैं कि यह बीमारी बेहद भयानक है. जरा सी लापरवाही से शरीर के किसी भी अंग को कीड़े खा सकते हैं.


जब अस्पताल आया, पैर पूरी तरह सड़ चुका था
उत्तरप्रदेश में नोएडा के सेक्टर137 स्थित Felix Hospital के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि पैरों में कीड़े पड़े एक व्यक्ति को हॉस्पिटल लेकर आए. उसका दाहिना पैर पूरी तरह सड़ चुका था. कीड़े पैर से अलग होकर गिर रहे थे. काफी संख्या में कीड़े उसके पैरों को खा रहे थे. पूछने पर पता चला उसका नाम अजय है. उसे तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. फ्री ट्रीटमेंट करने के निर्देश हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को दे दिए. अजय को आठवें तल पर भर्ती किया गया है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. मयंक मंगल की देखरेख में एक पैनल का गठन किया गया. भर्ती करने के बाद पैर से सभी कीड़े निकाल दिए गए हैं. खराब हिस्से को निकालकर ड्रेसिंग कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर पैर की सर्जरी की जाएगी. 


घरवाला कोई साथ नहीं
अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने कहा कि मरीज को कुछ लोग लेकर आए थे. उन्होंने ही इलाज करने की रिक्वेस्ट की. उसका अपना कोई नहीं है. परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.


पहले जख्म हुए, बाद में बन गई नेक्रोसिस
डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि बॉडी के किसी भी हिस्से में उतकों या कोशिकाओं की मौत नेक्रोसिस कहलाती है. मरीज की हिस्ट्री जानने पर जानकारी हुई है कि पहले उसे मामूली जख्म हुआ था। पैसे न होने के कारण जख्म बढ़ता चला गया. बाद में उसे नेक्रोसिस बीमारी हो गई. इसी बीमारी के कारण पैर सड़ने लगा. उसमें कीड़े पड़ने लगे. यदि उसे अभी ट्रीटमेंट नहीं मिलता तो कीड़े उसका पूरा पैर खा जाते. डॉक्टरों की टीम मरीज की निगरानी कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Long Covid Symptoms: कोरोना वायरस ने दो साल तक दिया दर्द, जानें रिसर्च में क्या-क्या आया सामने


Diabetes and Tea Relation: डाइबटीज के खतरे को कम कर सकती है ये 4 कप चाय, जानिए यहां