Diabetes Diet : डायबिटीज मरीजों को इन फलों से रहना चाहिए दूर, वरना हो सकती है समस्या
Health News : डायबिटीज से ग्रसित मरीजों को कुछ फलों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि इन फलों में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इससे उनके सेहत को काफी नुकसान हो सकता है.
![Diabetes Diet : डायबिटीज मरीजों को इन फलों से रहना चाहिए दूर, वरना हो सकती है समस्या Worst Foods for Diabetes patient in Hindi Diabetes Diet : डायबिटीज मरीजों को इन फलों से रहना चाहिए दूर, वरना हो सकती है समस्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/7365362ab1cad6d3d9dfceec3ac8a1a21660490557482429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harmful Fruits : स्वस्थ शरीर के लिए फल काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. फलों के सेवन से आप कई तरह की बीमारियों को दूर कर सकते हैं. फलों में कई तरह के फाइबर्स, विटामिंस, कैल्शियम इत्यादि पाए जाते हैं. ऐसे में फलों का सेवन पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. इसके अलावा फलों के सेवन से वजन कम करने से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फल हैं जो डायबिटीज मरीजों को बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए. जी हां, हमारे आसपास कुछ हेल्दी फल हैं जो डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. आज हम इस लेख में आपको ऐसे ही फलों के बारे में बताएंगे जिससे डायबिटीज मरीजों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदायक फल
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन फलों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 70 से 100 के बीच के बीच होती है, उनमें शुगर की मात्रा काफी होती है. इन फलों का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए हेल्दी होता है. वहीं, जिन फलों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 100 से ऊपर होता है, उन फलों का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं ऐसे फलों के बारे में-
अनानास है अनहेल्दी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अनानास यानी पाइनएप्पल में शुगर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में डायबिटीज से ग्रसित मरीजों के लिए पाइनएप्पल हेल्दी नहीं होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 1 कप पाइनएप्पल जूस में 14 ग्राम शुगर की मात्रा होती है, इसलिए से शुगर के मरीजों को इस जूस औ फल से दूरी बनाना चाहिए.
आम के सेवन से बनाएं दूरी
शुगर से ग्रसित मरीजों के लिए आम हेल्दी नहीं माना जाता है. क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी ज्यादा होता है. इसलिए डायबिटीज से ग्रसित मरीजों को आम से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. रिपोर्ट्स की मानें तो एक कप में आप के जूस में करीब 23 ग्राम शुगर की मात्रा पाई जाती है इसलिए यह डायबिटिक के लिए अनहेल्दी है.
चेरी से बनाएं दूरी
चेरी स्वाद और सेहत के लिहाज से काफी अच्छी होती है, लेकिन डायबिटीज में इसके सेवन से दूरी बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Tricolor Recipe: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर बनाएं टेस्टी 'तिरंगा इडली'! जानें इसकी आसान रेसिपी
Skin Care: अखरोट के छिलके नहीं होते बेकार, स्किन का ख्याल रखने के लिए बस ऐसे करें इस्तेमाल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)