Kiwi Face Pack: कीवी एक सुपर फूड है जो गुणों से भरपूर है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन सी पाया जाते हैं. ये शरीर के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी हेल्दी होता है. अगर आप धूप में निकल रहे हैं और इस वजह से चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन ज्यादा दिखने लगे हैं तो आप कीवी से फेस पैक तैयार कर सकते हैं. ये पैक लगाने से anti-aging की समस्या को दूर करने के साथ स्किन को पोषण भी मिलेगा और स्किन ग्लोइंग भी बनेगी
कीवी और नींबू का पैक
- कीवी का पल्प एक
- नींबू का रस तीन से चार बूंद
कीवी और नींबू के रस का फेस पैक बनाने के लिए कीवी का पल्प निकाल लीजिए. अब इसमें नींबू के रस को मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. ये पैक चेहरे से फाइन लाइंस को कम करने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा.
कीवी और केले का पैक
- कीवी 1
- केला मैश किया हुआ 1
- दही 1 चम्मच
इस पैक को बनाने के लिए कीवी केला और दही को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. ये पैक ड्राई स्किन की समस्याओं को दूर करने के साथ स्किन को पोषण देगा और बढ़ती उम्र के साइन को भी कम करेगा.
कीवी और चंदन पाउडर का पैक
- कीवी का पल्प 1
- चंदन पाउडर एक चम्मच
कीवी और चंदन पाउडर का फेस पैक स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इस पैक को बनाने के लिए कीवी के पल्प में चंदन पाउडर को मिलाकर मिश्रण तैयार करें. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगा कर रखें. इसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें. ये पैक स्किन की रंगत निखारने के साथ एंटी एजिंग की समस्या को भी दूर करेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.