जान देकर चुकानी पड़ी कंपाउंडर से इलाज कराने की कीमत, कहीं आप भी तो नहीं करते बिहार के इस केस जैसी गलती?
Wrong Treatment In Bihar : इलाज के दौरान जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि इलाज अच्छे डॉक्टर से कराया जाए.
Bihar Case Wrong Treatment: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग, जिसकी जांघ की हड्डी टूटी थी उसकी एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद गुसाए परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर सब रख प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर ने बुजुर्ग का इलाज किया और उसकी लापरवाही की वजह से उनकी जान चली गई. आरोप ये है कि ऑपरेशन थिएटर ले जाकर दवा का ओवरडोज दिया गया जिसकी वजह से मरीज की मौत हो गई.
वेंटिलेटर में रख हालत गंभीर होने का किया नाटक
घटना गुरूवार 15 मई की है जब घर में फिसलने की वजह से सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग के शास्त्रीनगर में रहने वाले केदार भगत के जांघ की हड्डी टूट गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें लाइन बाजार रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में कंपाउंडर मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले गया, जहां दवाई का ओवरडोज देने के चलते मरीज की मौत हो गई.
परिजनों के मुताबिक, कंपाउंडर ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति में दवाइयों का ओवरडोज देकर जानलेवा ऑपरेशन किया. कंपाउंडर ने मौत से पहले उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा था. कंपाउंडर ने मरीज की मौत होने की जानकारी परिवार को नहीं दी, बल्कि वो उन्हें वेंटिलेटर में रखकर मरीज की हालत गंभीर होने की बात कहने लगा.
लेकिन, जब परिजन मरीज को देखने के लिए बार-बार कहने लगे, तब उसने उन्हें मौत होने की जानकारी दी. इसके बाद जब परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी कंपाउंडर ने उन्हें नर्सिंग होम में तैनात बाउंसरों से पिटवाया.इसके बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम किया.
कहीं आप भी तो नहीं करते ऐसी लापरवाही
इलाज के दौरान जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि इलाज अच्छे डॉक्टर से कराया जाए. कई बार लोग जल्दबाजी में डॉक्टर की बजाए नर्स या कंपाउंडर से इलाज करने के लिए राजी हो जाते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी जिंदगी छीन सकता है. बिना डॉक्टर से कंसल्ट किया किसी भी तरह की दवाई लेना भी लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है. सर्जरी के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं ऐसे में किसी भी इलाज करवा लेना सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है. यह पहला मामला नहीं है जब किसी कंपाउंडर की लापरवाही की वजह से मरीज की जान गई हो. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में इलाज को लेकर सावधानी बरते और सही विशेषज्ञ से ही इलाज करवाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )