रोजाना इस्तेमाल होने वाली इन तमाम दवाओं पर इस साल लगाया गया बैन, जान लीजिए नाम
Year Ender 2024: इस साल सरकार ने 156 कॉकटेल ड्रग्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. लोगों को इन दवाओं को नुकसान से बचाने के सरकार ने ये कदम उठाया. इनमें दर्द-बुखार से लेकर इंफेक्शन तक की दवाएं शामिल हैं.
Year Ender 2024 : नया साल 2025 शुरू होने वाला है. पुराने साल 2024 में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल मेडिकल सेक्टर में कई अच्छी और कुछ बुरी खबरें चर्चा में रहीं. साल के 8वें महीने यानी अगस्त में सरकार ने मरीजों के हित में फैसला लेते हुए 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर रोक लगा दिया. सरकार ने कहा कि इन दवाओं के इस्तेमाल से खतरा हो सकता है. इसलिए देशभर में इनपर प्रतिबंध रहेगा.
सरकार के इस फैसले ने हर किसी को हैरत में डाल दिया कि इस तरह कि दवाएं किस तरह उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती थी. बता दें कि एक ही गोली में एक से ज्यादा दवाईयां मिलाकर बनाई गई दवा फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स कहलाती हैं. इन्हें कॉकटेल ड्रग्स भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस साल बैन होने वाली दवाएं कौन-कौन सी हैं, जो अब कभी नहीं मिलेंगी...
2024 में बंद होने वाली दवाएं
1. दर्द और बुखार की दवाएं
पैरासिटामोल और मेफेनिक एसिड कॉम्बिनेशन वाली दवाएं बंद की गई हैं. इनमें ऑस्टियोऑर्थराइटिस, रूमेटॉएड अर्थराइटिस और पीरियड के दर्द में इस्तेमाल होने वाली दवाईयां शामिल हैं.
2. यूरिन इंफेक्शन वाली दवाईयां
ऑफलोक्सासिन और फ्लेवोजेट का मिश्रण यूरिनसे जुड़े इंफेक्शन में बैक्टीरिया मारने में किया जाता है. अब ये दवाएं बाजार में नहीं मिलेंगी.
3. फीमेल इनफर्टिलिटी वाली दवाएं
क्लोमिफेन और एसिटाइलसिस्टीन से एक दवा बनाई जाती है, जो बाजार में कई नाम से बेची जाती थी. इस दवा का इस्तेमाल महिलाओं की इनफर्टिलिटी के लिए किया जाता था.
4. दिमाग तेज करने वाली दवाएं
दिमाग तेज करने वाली कई कॉम्बिनेशन की दवाओं पर रोक लगाई गई हैं. इनमें जिंको बिलोबा, पिरासेटम और विनपोसेटिन का कॉम्बिनेशन शामिल है. इसके अलावा निसेरगोलिन और विनपोसेटिन की कॉम्बिनेशन की दवा बंद की गई हैं.
5. आंख की दवा
आंखों में इंफेक्शन जैसी कई तरह की बीमारियों के लिए कई दवाओं के कॉम्बिनेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. इनमें नेफ़ाज़ोलिन+क्लोरफेनिरामाइनमेलट, फिनाइलफ्राइन+हाइड्रॉक्सीप्रोपाइलमिथाइलसेलुलोज+बोरिक एसिड+मेन्थॉल+कपूर कॉम्बनेशन दवाएं हैं. क्लोरफेनिरामाइन मैलेट+सोडियम क्लोराइड+बोरिक एसिड+टेट्राहाइड्रोज़ोलिन भी बैन की गई है.
6. पेट दर्द, एसिडिटी और उल्टी की दवाएं
पेट दर्द, एसिडिटी और उल्टी की कई दवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. इनमें सुक्रालफेट-डोमपेरिडोन को मिलाकर बनने वाली दवा, डोम्पेरिडोन और सुक्रालफ़ेट, सुक्रालफेट, पैंटोप्राजोल, जिंक और मैग्नीशियम कार्बोनेट को मिलाकर बनने वाली दवाईयां शामिल हैं.
7. डायबिटीज की दवाएं
डायबिटीज मरीज जिन्हें फैटी लिवर की समस्या है, उनकी दवाएं मेटफॉर्मिन + उर्सोडॉक्सिकोलिक एसिड के कॉम्बिनेशन पर बैन लगाया गया है. ये दवा अब नहीं मिलती हैं.
8. कील-मुंहासे वाली दवाएं
एज़िथ्रोमाइसिन और एडापेलीन कॉम्बिनेशन की दवाओं पर रोक लगाई गई है. इनमें क्लिंडामाइसिन+जिंक एसीटेट भी शामिल हैं, जो काफी नुकसानदेह मानी गई हैं.
9. खुजली की दवा
खुजली की दवाएं फ्लुओसिनोलोन एसीटोनाइड + जेंटामाइसिन + माइक्रोनाज़ोल के कॉम्बिनेशन, क्लोट्रिमेज़ोल+माइकोनाज़ोल+टिनिडाज़ोल के कॉम्बिनेशन पर रोक लगाई गई है.
10. हेयरफॉल वाली दवाएं
हेयरलॉस के लिए कई तरह की दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें से अब कई बैन कर दी गई हैं. मिनोक्सिडिल + अमिनेक्सिल का कॉम्बिनेशन या मिनोक्सिडिल + एज़ेलिक एसिड + ट्रेटीनोइन का कॉम्बिनेशन अब उपलब्ध नहीं है.
11. सेक्स कैपसिटी बढ़ाने वाली दवाएं
सिल्डेनाफिल साइट्रेट + पापावेरिन + एल-आर्जिनिन का कॉम्बिनेशन अब पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल इरेक्टाइल डिसफंक्शन या सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता था.
12. साबुन और ऑफ्टरशेव लोशन
ऐसे साबुन जिन्हें एलोवेरा और विटामिन ई को मिलाकर बनाया जाता था, अब उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा घाव ठीक करने वाले मेट्रोनिडाजोल+पोविडोन आयोडीन+एलोवेरा की कॉम्बिनेशन की दवाएं भी रोक दी गई हैं. मेंथोल और एलोवेरा के इस्तेमाल से बनने वाले ऑफ्टरशेव पर भी बैन लगा दिया गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )