Year Ender 2024: दिल की बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. हर साल बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी हार्ट डिजीज से अपनी जान गंवा देते हैं. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, दुनिया में हार्ट से जुड़ी समस्याओं से 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. इस हिसाब से हर 1.5 सेकेंड पर एक इंसान की जान हार्ट की बीमारी से चली जाती है. WHO के अनुसार, दुनियाभर में मौत का सबसे बड़ा कारण दिल की बीमारियां ही हैं. 2019 में इसकी वजह से करीब 1.79 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 85% मौतें तो सिर्फ हार्ट अटैक और स्ट्रोक से हुई थीं.
जर्नल ऑफ अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया कि 2016 में भारत में हार्ट डिजीज से पीड़ितों की संख्या करीब 5.4 करोड़ थी, जो लगातार बढ़ रही है. साल 2024 भी हार्ट अटैक-कार्डिएक अरेस्ट से मौत की खबरें आती रहीं. पूरे साल इससे जुड़ी कई बातों ने खूब डराया. आइए जानते हैं ऐसी कुछ घटनाओं को...
यह भी पढ़ें :भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम
2024 में दिल की बीमारियों से कई सेलिब्रिटीज की मौत
इस साल 2024 में दिल की गंभीर समस्याओं की वजह से भारत में ही लाखों लोगों की मौत हो गई. साल के दूसरे महीने 20 फरवरी को जाने-माने टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उन्हें 'हिटलर दीदी' जैसे टीवी शो में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था. एक्ट्रेस कविता चौधरी की मौत भी सडन कार्डिएक अरेस्ट से हुई. वह कई प्रतिष्ठित विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं. इसके अलावा 48 साल के टीवी एक्टर और मॉडल विकास सेठी की मौत भी हार्ट अटैक से हो गई थी.
कार्डियक अरेस्ट से इस शख्सियत की गई जान
9 जून 2024 का दिन था. भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच चल रहा था. इस मैच को देखने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) प्रेसीडेंट अमोल काले भी पहुंचे थे. मैच के अगले दिन उनका अचानक से निधन हो गया. मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट था. अमोल की उम्र सिर्फ 48 साल थी.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
वैक्सीनेशन की वजह से हार्ट अटैक का मामला
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा रही कोरोना वैक्सीन से हार्ट अटैक की खबरों की. कुछ रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई कि वैक्सीनेशन की वजह से हार्ट अटैक और युवाओं में मौत के मामले बढ़ गए हैं. हालांकि, ICMR ने इसे गलत बताया और कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आईसीएमआर ने एक अध्ययन के आधार पर कहा वैक्सीन को मौत के लिए जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है.
2024 से क्या सीख
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हार्ट डिजीज का रिस्क आने वाले समय में भी रहेगा, इसलिए हर किसी को जानना जरूरी है कि हार्ट अटैक या ऐसी कंडीशन में जान कैसे बचाई जाए. हर किसी को CPR को समझने की जरूरत है, ताकि समय पर मरीज को मदद देकर उसकी जान बचाई जा सके. इसके अलावा सही लाइफस्टाइल और खानपान रखने के साथ एक्सरसाइज को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें