साल 2024 बस अपने आखिरी पड़ाव में है. हम आज बताएंगे इस साल कौन-कौन से सेलेब्स को गंभीर बीमारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. विकास सेठी, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, अतुल परचुरे, फैशन डिजाइनर रोहित बल जैसे कई सेलेब्स ने इस साल गंभीर बीमारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. रोहित बल पिछले साल से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें नवंबर साल 2023 में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की गंभीर चिकित्सा इकाई में भी भर्ती कराया गया था. लेकिन इस साल की शुरुआत में वे काम पर लौट चुके थे.


देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल अब हमारे बीच नहीं रहे. 63 वर्ष की उम्र में शुक्रवार (01 नवंबर) को उनका निधन हो गया. वह दिल से संबंधित बीमारियों (डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी) से जूझ रहे थे. आइए आपको बताते हैं कि दिल से संबंधित यह बीमारी आखिर क्या है और इसमें दिल कितना कमजोर हो जाता है?


कितना खतरनाक बीमारी है डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी?


डॉक्टरों के मुताबिक, डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी भी दिल से संबंधित एक बीमारी है, जो बेहद खतरनाक होती है. इस बीमारी में खून को पंप करने वाली आर्टरीज के लेफ्ट वेंट्रिकल का फंक्शन गड़बड़ा जाता है. इसका सीधा असर दिल के काम करने के तरीके पर भी पड़ता है. दरअसल, इस बीमारी में दिल में खून का बहाव सही नहीं रहता है, जिससे ब्लड प्रेशर पर भी बुरा असर पड़ता है. इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को सीने में तेज दर्द होता है और उन्हें बार-बार बेहोशी की दिक्कत भी होती है. आसान शब्दों में समझा जाए तो इस बीमारी में दिल बेहद कमजोर हो जाता है और वह किसी भी तरह का प्रेशर बर्दाश्त करने लायक नहीं रहता है.


शारदा सिन्हा


मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की मृत्यु मल्टीपल मायलोमा से हुई,. जो एक दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण तरह का ब्लड कैंसर है. मल्टीपल मायलोमा क्या है? एक दुर्लभ रक्त कैंसर जो अस्थि मज्जा और प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करता है. जो प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं. जब किसी को मल्टीपल मायलोमा होता है. तो प्लाज्मा कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं. जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.


विकास  शेट्टी


टीवी ऐक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण अचानक से मौत हो गई. जब इस बारे में उनकी पत्नी से खास बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि विकास सेठी की तबीयत एक दिन पहले से ही बिगड़ी हुई थी. उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या थी. डिहाइड्रेशन से वह काफी ज्यादा परेशान थे. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के ऐक्टर की पत्नी जाह्नवी सेठी के अनुसार उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या थी. वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने के लिए कहा. 


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


लक्षण


अभिनेता विकास के मामले में, उन्हें नींद के दौरान कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना थी. हार्ट अटैक में पेट में दर्द, मतली, उल्टी और ढीले मल जैसे लक्षण हो सकते हैं, जो गैस्ट्रोएंटेराइटिस या एसिड पेप्टिक रोग जैसी बीमारियों की नकल करते हैं. ये लक्षण दाएं कोरोनरी धमनी के ब्लॉकेज के कारण होने वाले इंफीरियर मायोकार्डियल इंफार्क्शन में अधिक आम हैं.


यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज


अतुल परचुरे


मशहूर मराठी ऐक्टर अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार परचुरे पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लिवर कैंसर की एक नहीं कई वजह है. इनमें हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और हेपेटाइटिस सी जैसे वायरल इंफेक्शन भी हैं, जो लिवर कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा लिवर सिरोसिस (Liver Cirrhosis), स्मोकिंग, ज्यादा शराब पीना, मोटापा और डायबिटीज भी लिवर कैंसर का कारण मानते जाते हैं. खेती में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक केमिकल्स के संपर्क में आने से भी लिवर कैंसर हो सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें


यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना...