Smell In Sweating: गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम सी बात होती है, अमूमन हर किसी को पसीना आता है, लेकिन कुछ लोगों के पसीने से इतनी गंदी स्मेल आती है कि उनके आस पास खड़े रहना तक मुश्किल हो जाता है, अक्सर हमें ट्रैवल के वक्त ऐसी स्थिती का सामना करना पड़ता है.पसीने की बदबू कई लोगों के शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है.आज हम जानेंगे की आखिर पसीना क्यों आता है और इससे स्मेल आने की वजह क्या होती है.


पसीना आने के कारण


आमतौर पर शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए पसीना आता है. दरअसल जब कभी शरीर का तापमान बढ़ जाता है तो ऐसे में स्वेट ग्लैंड शरीर के तापमान को नियंत्रण करने के लिए एक्टिव हो जाती है. पसीना आने के साथ-साथ शरीर का तापमान सामान्य हो जाता है. पसीना बॉडी से जहरीले तत्वों को निकालता है पसीना में नमक, चीनी के अलावा कोलेस्ट्रॉल और अल्कोहल जैसे पदार्थ होते हैं.ऐसे में शरीर की सफाई हो जाती है, और सारे अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं.


पसीने से बदबू आने का कारण क्या है?


डायबिटीज: पसीना तो हर किसी को आता है और सभी से अलग अलग तरह की स्मेल आती है लेकिन जो लोग डायबिटीज की समस्या से पीड़ित होते हैं उनके पसीने से अजीब सी बदबू आ सकती है दरअसल डायबिटीज होने पर शरीर प्राप्त इंसुलिन नहीं बनाता या फिर उससे प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सकता जिससे हाई ब्लड शुगर की समस्या हो सकती है. ऐसे में शरीर में कुछ बदलाव होते हैं तो पसीने से ऐसी स्मेल आ सकती है.


ज्यादा जंक फूड खाने से: हम कुछ भी खाते हैं तो उसका असर सीधा हमारे सेहत पर पड़ता है. अक्सर हम जंक फूड को ज्यादा तरजीह देते हैं. कभी-कभी बहुत ज्यादा मसालेदार खाना खा लेते हैं ऐसे में आपके पसीने से अलग तरह की स्मेल आने शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में आपको अपने डाइटिशियन से मिलकर सलाह लेनी चाहिए.


थायराइड: जब आपका थायराइड ओवर एक्टिव होता है तब भी पसीने से अजीब सी स्मेल आती है. बता दें कि थायराइड ग्लैंड बहुत अधिक काम करता है तो इससे व्यक्ति को बहुत पसीना आ सकता है इसके अलावा पसीने से स्मेल भी आ सकती है.  थायराइड को रेगुलेट करने के लिए हेल्दी लाइफ़स्टाइल अपनाएं.


दवाओं का सेवन: अक्सर लोग किसी न किसी बीमारी के लिए दवाई लेते ही रहते हैं जैसे बीपी हो गया या फिर कोई और भी दवाई इससे भी शरीर से बहुत अधिक स्मेल आ सकती है दवाइयों में जो केमिकल मौजूद रहते हैं वह आपको बीमारी से तो राहत दे जाते हैं लेकिन इससे आपके बॉडी स्मेल पर विपरीत असर पड़ता है.


स्ट्रेस के कारण स्मेल: जो व्यक्ति स्ट्रेस और एंजायटी का शिकार रहता है उसे अधिक पसीना आता है. इतना ही नहीं पसीने से अजीब सी गंध भी आती है, आपको इस गंध को दूर करने के लिए खुद पर वर्क करने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-Beauty Tips: सिर्फ हीरो-हिरोइन थोड़े न जवान दिख सकते हैं, इस फॉर्मूले को फॉलो कीजिए आप भी जवान दिखेंगे