Khajoor: कब्ज...कोलेस्ट्रॉल...एनीमिया, रोजाना खाएं भीगे हुए खजूर, दूर होंगी शरीर की ये 12 परेशानियां
रोजाना सुबह सबसे पहले दो-तीन खजूर का सेवन करना चाहिए. दोपहर के नाश्ते के रूप में भी खाने पर खजूर का स्वाद सबसे अच्छा लगता है. यह चीनी की क्रेविंग को खत्म करने का एक शानदार विकल्प है.
Soaking Dates Health Benefits: स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए डॉक्टर हमेशा फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं. फलों में वो पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर दुरुस्त और हेल्थ अच्छी रहती है. फलों की लिस्ट में ऐसा ही एक फल खजूर है. खजूर मिठास से भरा फल होता है, जिसे खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं. इसका इस्तेमाल कई लोग चीनी की जगह चीनी के रूप में भी करते हैं.
फाइबर से युक्त इस फल को खाने से कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. रोजाना सुबह सबसे पहले दो-तीन खजूर का सेवन करना चाहिए. दोपहर के नाश्ते के रूप में भी खाने पर खजूर का स्वाद सबसे अच्छा लगता है. यह चीनी की क्रेविंग को खत्म करने का एक शानदार विकल्प है.
खजूर भिगोने के फायदे
खजूर को पानी में भिगोकर रखने से उसमें मौजूद टैनिन या फाइटिक एसिड निकल जाता है. इसके बाद हमारे लिए इससे पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करना भी आसान हो जाता है. भिगोए हुए खजूर को खाने से उन्हें पचाना भी आसान हो जाता है. अगर आप खजूर का स्वाद लेना चाहते हैं और उनसे पोषक तत्वों को भी हासिल करना चाहते हैं तो खाने से पहले रात में 8-10 घंटे के लिए इसे भिगोकर रख दें. खजूर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन K, विटामिन B, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक आदि. ये सभी पोषक तत्व हमे कई रोगों से बचाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं खजूर खाने से शरीर को किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं?
1. रोजाना खजूर खाने से आपको कब्ज से राहत मिलेगी.
2. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलेगी.
3. ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
4. हड्डियां मजबूत रहेंगी.
5. मस्तिष्क के कार्य में तेजी आएगी.
6. थकान और कमजोरी से छुटकारा मिलेगा.
7. एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद है.
8. बवासीर की समस्या को खत्म करने में मददगार है.
9. त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
10. शारीरिक ताकत और स्टेमिना बढ़ाने में मददगार.
11. हृदय को हेल्दी रखता है.
12. पुरुष और महिला दोनों की यौन शक्ति को बढ़ाने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: Belly Fat: निकले हुए पेट से परेशान? सर्दियों में इन तरीकों से कम करें चर्बी, जल्दी दिखेगा असर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )