Benefits of cauliflower: सर्दियों में जोड़ें के दर्द से मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें फूलगोभी का सेवन
Benefits of cauliflower: सर्दियों में फूलगोभी का खूब स्वाद लेकर लोग खाते हैं. आलू-गोभी की सब्जी या पराठे हर चीज में गोभी अच्छी लगती है. गोभी ना सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होती है.
Benefits Of Cauliflower: सर्दियों में कुछ सब्जियां इतनी चलती है कि हर दूसरे दिन घर में बनाई जाती है. बात करें फूलगोभी की तो सर्दी के दिनों में पराठे के साथ आलू-गोभी की सब्जी हो या फिर गोभी का पराठ हो बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक फूलगोभी सबकी पहली पसंद होती है. फूलगोभी की तासीर गर्म होती है इसलिए भी लोग सर्दी में इसका सेवन करते हैं. फूलगोभी खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है, इतना ही सेहत के लिए भी यह सब्जी फायदा करती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फूलगोभी खाने से आपको सेहत से जुडी किन-किन चीजों में लाभ मिलता है.
जोड़ों के दर्द में फायदा करती है फूलगोभी
ठंड के दिनों में फूलगोभी शरीर को गर्म रखती है. इसकी गर्म तासीर बॉडी को एनर्जी देती है. इसे खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है. कई लोगों को सर्दी के दिनों में जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है. आपको बता दें कि जोड़ों के दर्द में फूलगोभी खाने से आराम मिलता है. इसके लिए आप फूलगोभी के पकोड़े या किसी भी तरह की सब्जी बनाकर इसे खा सकते हैं. इस सब्जी के अंदर ऐसे गुण होते है जो आपके पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में सहायक होती है. इसे खाने से न केवल दर्द से छुटकारा मिलता है बल्कि फूलगोभी में कैल्शियम की मदद से यह हड्डियों को मजबूत भी बनाती है.
हड्डियों को मजबूत बनाती है फूलगोभी
फूलगोभी में विटामिन C, फाइबर, प्रोटीन, फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं. फूल गोभी आपको पतला रखने में मदद कर सकती है. क्योंकि फूल गोभी के अदंर काफी कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है, जो आपका वजन कंट्रोल करने में सहायता कर सकती है. गोभी में विटामिन बी होता है जो कि प्रेगनेंट महिलाओं के लिए मददगार साबित हो सकता है. इसी के साथ गोभी का सेवन करने से आपकी कमजोर हड्डियां भी मजबूत हो जाती है. ध्यान रहें कि फूलगोभी ज्यादा खाने से भी आपको गैस, एसिडिटी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने की दवा किचन में ही है, ये हैं 3 तरह की खास चाय जिसके फायदे कुछ ही दिन में दिख जाएंगे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )