ऐसी महिलाओं को एल्कोहल के सेवन से होता है खतरा!
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान या उसके बाद भी महिलाएं एल्कोहल लेती हैं तो उससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
नई दिल्ली: जर्नल ऑफ़ एलक्होलिज्म में एक नई स्टडी पब्लिश हुई जिससे ये पता चला है कि अगर प्रेग्नेंसी के दौरान या उसके बाद भी महिलाएं एल्कोहल लेती हैं तो उससे उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
शोधकर्ताओं के अनुसार, आमतौर पर देखा गया है कि लोग शादी के बाद और एक पेरेंट बनने के बाद अपने व्यव्हार में बदलाव लाते हैं और अपने हिसाब से एडजस्ट हो जाते हैं. लेकिन ये रिसर्च उन महिलाओं पर फोकस है जो नई-नई मां बनी हैं और वे प्रेग्नेंसी से लेकर बच्चे के 16 साल की उम्र तक होने के बाद भी एल्कोहल का सेवन करती हैं.
रिसर्च के लिए टीम ने अर्बन प्री-नेटल क्लिनिक में 13-42 साल की 456 प्रेग्नेंट महिलाओं को लिया और उनसे कुछ सवाल किया जैसे वो प्रेगनेंसी के दौरान कितना एल्कोहल लेती थी? डिलीवरी के समय कितना एल्कोहल लिया? बच्चे के 6, 10, 14 और 16 साल बाद तक कितनी मात्रा में एल्कोहल लिया?
रिसर्च के नतीजों में पता चला कि उन महिलाओं की सेहत को अधिक खतरा है जो मां बनने के बाद से लेकर बच्चे के 16 साल की उम्र तक होने के बाद भी एल्कोहल का सेवन करती हैं. इतना ही नहीं, ऐसी महिलाएं जान जोखिम में डाल कर रिस्की ड्रिकिंग कर रही हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है की ये नतीजे हेल्थ एक्सपर्ट्स को उन महिलाओं को टारगेट करने में मदद करेगा जो नेशनल गाइडलाइन्स की सीमा को पार करके प्रेग्नेंसी के दौरान भी एल्कोहल लेती हैं. लेकिन हेल्थ एडवाइज यही दी जाती है कि महिलाएं डिलीवरी होने के बाद कम से कम 1 हफ्ते तक ड्रिंक्स से परहेज करें.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )