ठूस-ठूसकर कुछ भी न भरा हो आपके फर्स्ट ऐड बॉक्स में, केवल रखें ये चीजें
घर में मौजूद फर्स्ट एड बॉक्स को अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है. ऐसा न हो उसमें सालों पुरानी दवाइयां रखी हुई हो और उन्हीं से इमरजेंसी के वक्त इलाज हो रहा हो. जानिए इस बॉक्स में किन दवाओं का होना जरूरी है.
फर्स्ट ऐड बॉक्स एक ऐसा छोटा बॉक्स है जो जरूरत पड़ने पर किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है. घर पर यदि किसी व्यक्ति को चोट, छोटा-मोटा कट, सर दर्द, बुखार, उल्टी-दस्त आदि की समस्या हो जाती है तो हम अमूमन डॉक्टर के बजाय घर पर ही उस व्यक्ति को फर्स्ट एड दे देते हैं. ये किट एक तरीके से इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर की तरह है जो जरूरत पड़ने पर बेहद काम आता है. फर्स्ट एड किट को अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है. ऐसा न हो उसमें सालों पुरानी दवाइयां रखी हुई हो और जरूरत पड़ने पर वही जरूरतमंद को दी जा रही हो. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि फर्स्ट एड बॉक्स में क्या-क्या जरूरी दवाइयां होनी चाहिए. साथ ही आपका फर्स्ट एड बॉक्स कैसा होना चाहिए. यहां बॉक्स से तात्पर्य उसके अंदर रखे सामान से नहीं बल्कि बाहरी ढांचे से है.
ऐसा हो बॉक्स
फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा साफ-सुथरा और वाटरप्रूफ होना चाहिए. ऐसा न हो की बॉक्स में रखी दवाइयां पानी-धूप या किसी अन्य के संपर्क में आने से खराब हो जाएं. इसलिए बॉक्स का चुनाव करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह वॉटरप्रूफ होना चाहिए. साथ ही बॉक्स छोटा और हल्का होना चाहिए.
जरूर हो ये सब सामान
-फर्स्ट एड बॉक्स में बुखार नापने के लिए थर्मामीटर जरूर होना चाहिए. साथ ही कोरोना वायरस के बाद से पल्स ऑक्सीमीटर मीटर भी जरूर इस बॉक्स में रखें.
-घर में या किसी व्यक्ति को हल्की चोट लग जाए तो इसके लिए बॉक्स में एंटीसेप्टिक क्रीम का होना जरूरी है
-इस बॉक्स में हाथ-पांव में लगी छोटी चोट या ब्लड फ्लो को बंद करने के लिए बैंडेज जरूर हो
-फर्स्ट एड बॉक्स में रुई यानी कॉटन बॉल जरूर रखें. इसी के माध्यम से आप चोटिल व्यक्ति की सफाई और मरहम पट्टी करेंगे.
पेन किलर दवाइयां
फर्स्ट एड बॉक्स में सिर दर्द, पेट दर्द, ज्वाइंट पेन, सूजन आदि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण पेन किलर दवाइयां होनी चाहिए. इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं. साथ ही इसमें पेट खराब, अपच, बदहजमी और गैस से जुड़ी दवाइयां भी जरूर रखें.
-इस बॉक्स में एंटी एलर्जिक दवाएं, एंटी फगल क्रीम, एलोवेरा जेल आदि भी रखें.
-सीजनल सर्दी-बुखार के लिए इसमें आप बाम या वेपोरब भी रख सकते हैं.
-इसके अलावा आप फर्स्ट एड बॉक्स में हीटिंग बैग, आइसबैग, कैंची, रुई, बड्स, पिन, सेफ्टीपिन, आदि भी जरूर रखें
ध्यान दें, समय समय पर दवाइयों की डेट चेक करते रहें और जिन दवाइयों की एक्सपायरी हो चुकी है उन्हें किट से हटाकर बदल दें.
फर्स्ट एड किट जरूरत के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. घर के लिए फर्स्ट एड किट अलग होगा तो वही, गाड़ी पर चल रहे व्यक्ति के लिए फर्स्ट एड किट अलग होगा.
बच्चों को जरूर सिखाएं फर्स्ट एड देना
अक्सर यह देखा गया है कि घर के बड़े बच्चों को फर्स्ट एड के बारे में जानकारी नहीं देते हैं जो गलत बात है. अपने बच्चों को फर्स्ट एड किट में रखी दवाइयों और उन्हें किस प्रकार देना है इसकी जानकारी जरूर दें. क्योंकि ये जरूरत पर किसी व्यक्ति की जान या जान जाने की जोखिम को कम कर सकता है.
Note: इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट आधारित है. इसको अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ को जरूर संपर्क करें.
यह भी पढ़े: Head Lice: क्या आप भी जुओं से परेशान हैं? जानिए जुएं होने के कारण और इसे दूर करने के उपाय
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )