Nails Spot: एक बार चेक कर लें! नाखून पर अगर ऐसे काले निशान हैं तो कहीं इस जानलेवा बीमारी के संकेत तो नहीं!
Nails Spot: इंसान के नाखून पर पड़ने वाले निशान काफी कुछ कहते हैं. खासकर शरीर के महत्वपूर्ण ऑर्गन जैसे- दिल, फेफड़े से जुड़ी बीमारी का राज उजागर करती है.
![Nails Spot: एक बार चेक कर लें! नाखून पर अगर ऐसे काले निशान हैं तो कहीं इस जानलेवा बीमारी के संकेत तो नहीं! Your nails can tell you a lot about your health Nails Spot: एक बार चेक कर लें! नाखून पर अगर ऐसे काले निशान हैं तो कहीं इस जानलेवा बीमारी के संकेत तो नहीं!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/526bcf9ce88f25dd628d5f760eb4ad201673945110332593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nails Spot: इंसान की नाखून बहुत कुछ कहती है. यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि कई एक्सपर्ट्स ने इस बात को साबित तक कर दिया है. आज हम अपने आर्टिकल में इसी बात को लेकर चर्चा करेंगे कि नाखूनों पर पड़ने वाले सफेद धब्बे, रेड कलर की लाइन, काले धब्बे आपके हेल्थ के बारे में कई तरह के राज उजागर करती है. न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में नाखूनों को लेकर काफी कुछ शेयर किया है. नाखूनों पर पड़ने वाले निशान शरीर के खास ऑर्गन जैसे दिल, हड्डी, फेफड़ें और कई एंजाइमों से जुड़ी बीमारी का राज उजागर करती है.
इंसान की नाखून बहुत कुछ कहती है. यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है बल्कि कई एक्सपर्ट्स ने इस बात को साबित तक कर दिया है. आज हम अपने आर्टिकल में इसी बात को लेकर चर्चा करेंगे कि नाखूनों पर पड़ने वाले सफेद धब्बे, रेड कलर की लाइन, काले धब्बे आपके हेल्थ के बारे में कई तरह के राज उजागर करती है. न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में नाखूनों को लेकर काफी कुछ शेयर किया है. नाखूनों पर पड़ने वाले निशान शरीर के खास ऑर्गन जैसे दिल, हड्डी, फेफड़ें और कई एंजाइमों से जुड़ी बीमारी का राज उजागर करती है.
एक्सपर्ट के मुताबिक नाखूनों का कलर और शेप बदलना आपकी हेल्थ के लिए सही नहीं है. एक्सपर्ट के मुताबिक नाखून के बदलते हुए कलर कई बड़ी और गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं. वेबएमडीकी खबर के मुताबिक नाखूनों पर अगर कुछ भी अलग तरह के बदलाव दिखें तो समझ जाइए शरीर के अंदर कुछ गड़बड़ चल रहा है. खासकर बदलते हुए नाखून के रंग अलग-अलग बीमारी के सिग्नल है. इसलिए जब भी नाखून का रंग सफेद, पीले या नीले पड़े या शेप बदले तो आप इन संकेतों को वक्त रहते समझ जाइए.
नाखून पर पड़ने वाले निशान इन बीमारियों के हैं संकेत
नाखून का नैचुरल चमक खत्म हो जाना- यदि नाखून पर नैचुरल चमक नहीं है या वह बिल्कुल रफ हो गई है. तो यह थॉयराइड की निशानी हो सकती है. ड्राई और रफ नाखून किसी इंफेक्शन के तरफ इशारा कर सकती है.
वाइट नाखून- नाखून पर अगर सफेद दाग पड़ने लगे तो यह हेपटाइटिस या लिवर की बीमारी के संकेत हो सकते हैं.
नाखून का रंग खराब हो जाना – अगर नाखूनों का रंग काला या खराब या मुरझा हुआ लग रहा है, तो यह एनिमिया, हार्ट फेल्योर, लीवर डिजीज और न्यूट्रिशियन की कमी की तरफ इशारा करते हैं.
पीले नाखून– पीले नाखून फंगल इंफेक्शन का सबसे बड़ा कारण होता है. इंफेक्शन बढ़ने पर नाखून पतले होने लगते हैं. पीले नाखून थॉयरॉयड, लंग्स और डायबिटीज बढ़ने की वजह से भी होते हैं.
हल्का नीला– नाखूनों का रंग पीला पड़ रहा है इसका मतलब है आपके शरीर में सही मात्रा में ऑक्सिजन नहीं पहुंच रही है. यह लंग्स और हार्ट प्रॉब्लम की तरफ इशारा करती है.
वाइट नाखून के ऊपर गुलाबी लाइन: नाखून के ऊपर पिंक कलर की लाइन दिखें तो यह गंभीर बीमारी से संबंधित हो सकती है. जैसे दिल से जुड़ी बीमारी.
नाखून पर धारियां: शरीर में जब विटामिन और आयरन की कमी होती है जैसे- विटामिन-बी, बी-12, जिंक तो नाखून के ऊपर धारियां पड़ने लगती है.
नीले नाखून – नाखून नीला होने का मतलब है दिल, फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है.
नाखून का मोटा होना- अगर नाखून अचानक से मोटी हो रही है तो यह डायबिटीज, फेफड़ें में इंफेक्शन और ऑर्थराइटिस के तरफ इशारा करती है.
ये भी पढ़ें: Appendicitis: आपकी जान भी ले सकता है अपेंडिसाइटिस, ऐसे संकेत मिले तो तुरंत कराएं इलाज
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)