Yuzu Fruit: क्या आपको चेहरे का ख्याल रखने के लिए कई सारे फलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हीं फलों में से एक फल है, युजु फ्रूट, जिसे आमतौर पर मौसंबी भी समझ लिया जाता है. युजु फ्रूट कई तरह के विटामिन और खनिजों से भरा हुआ होता है, जो आपकी स्किन को कोमल और चिकना बनाने में मदद करता है. युजु फ्रूट खट्टा फल होता है, जिसकी उत्पत्ति रूटेसी परिवार से हुई है और इसे जापानी अंगूर भी कहा जाता है.
सेलिब्रिटी स्किन एक्सपर्ट और द बॉम्बे स्किन क्लिनिक के संस्थापक डॉ बतुल पटेल ने कहा, 'नींबू की तुलना में इसमें विटामिन सी की मात्रा तीन गुना अधिक होती है.' उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल आमतौर पर खाना पकाने के लिए किया जाता था, लेकिन इसकी बेहतरीन खुशबू और एंटीऑक्सीडेंट प्रोटेक्शन की वजह से ये एक पसंदीदा स्किनकेयर प्रोडक्ट बन चुका है.
आइए युजु फ्रूट द्वारा स्किन को पहुंचा जाए जाने वाले फायदों के बारे में जानते हैं. युजु का फायदा उठाने के लिए इसके पल्प का इस्तेमाल करना होता है.
युजु के फायदे
एंटीऑक्सीडेंट: ये साइट्रस फल बाकी के साइट्रस फलों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा विटामिन सी वाला होता है. इस वजह से ये एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. युज़ु में फाइटोकेमिकल्स में एंथोसायनिन, कैरोटीनॉयड और फ्लेवोनोइड शामिल हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट एजेंट ग्लाइकेशन को रोकते हैं, जिनकी वजह से स्किन की चमक बरकरार रहती है.
हाइड्रेशन: अच्छी स्किन के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है. यदि आपकी स्किन मॉइस्चराइज्ड नहीं है, तो इससे जलन, सूखापन और मुंहासे निकल सकते हैं. युजु स्किन को हाइड्रेशन देता है, क्योंकि ये स्किन के भीतर आसानी से पहुंच जाता है. इसके जरिए स्किन पर नमी बनी रहती है और रूखापन नहीं होता है.
एंटी-एजिंग गुण: एजिंग यानी बूढ़ा होने की प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती है. लेकिन युजु के पल्प के इस्तेमाल से ऐसा होने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है. युजु में फ्लेवोनोइड्स नामक महत्वपूर्ण एंटी-एजिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन की देखभाल करते हैं.
ये भी पढ़ें: औषधीय गुणों का खजाना है मुलेठी, आंख से लेकर स्किन तक... कई रोगों का इलाज है ये सूखी लकड़ी