Divorce Effect on Mental Health : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादी चार साल बाद सवालों के घेरे में हैं. पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  धनश्री वर्मा डांसर, कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं. उनकी डांसर प्रतीक उटेकर के साथ फोटो सामने आने के बाद तलाक की खबरों को और भी ज्यादा अफवाहें मिल रही हैं. चहल-धनश्री की तलाक की चर्चा के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर यह प्रॉसेस कितना मुश्किल होता है और इसका मेंटल हेल्थ पर क्या असर होता है.


तलाक का क्या-क्या असर होता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब दो लोग एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला करते हैं तो दो फैमिली आपस में जुड़ती हैं.इसमें कई रिश्ते जुड़ते हैं. दोनों में संबंध मजबूत बनने लहते हैं लेकिन जब यही दोनों अलग होने का फैसला लेते हैं तो इन रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती हैं. तलाक लेना सिर्फ अलग होना नहीं बल्कि दो परिवारों का फाइनेंशियली, मेंटली और इमोशनली नुकसान काफी ज्यादा होता है.  


इसमें पैसे, रिश्ते, बच्चे, सोशल स्टेटस को नुकसान हो सकता है. यही कारण है कि कानून भी तलाक लेने से पहले इसमें फिर से सोचने की सलाह देता है.


तलाक लेने का मेंटल हेल्थ पर असर


1. दिखावे की खुशी लेकिन असर गायब
कई लोग तलाक के बाद खुशी की एख्टिंग करते हैं, ताकि अपने फैसले को पूरी तरह साबित कर सकते हैं. लेकिन दूसरों के सामने खुश होने से ज्यादा जरूरी होता है खुद के मन का खुश होना. इसका असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है और तनाव बढ़ताजाता है.


2. लाइफ में नहीं रह जाता इंटरेस्ट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि तलाक का असर तो हसबैंड और वाइफ दोनों पर उतना ही होता है. दोनों का इमोशनल कनेक्शन टूटने पर वे सामाजिक तौर पर कट जाते हैं और अकेलापल उन्हें खाने लगता है. उनका लाइफ से इंटरेस्ट ही कट जाता है.


3. बच्चों की वजह से मेंटल स्ट्रेस
तलाक के मामलों में बच्चों की कस्टडी महिलाओं को ज्यादा दी जाती है. पुरुषों पर कोर्ट-कचहरी का चक्कर लाने और एलिमॉनी मेंटेन करने का भार होता है, जो तोड़ देता है. दोनों ही अकेले पड़जाते हैं और निगेटिविटी बढ़ती जाती है. इससे अंदर ही अंदर घुटन हो सकती है और कई बीमारियां घेर सकती है. समय के साथ पति-पत्नी के जख्म तो भर सकते हैं लेकिन बच्चों की मेंटल हेल्थ इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होती है.


4. सोशल स्टेटस का असर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि समाज में तलाक एक कलंक की तरह लिया जाता है. दोबारा शादी करने या अकेले रहने, दोनों कंडीशन को समाज अच्छा नहीं मानता है. लड़की और लड़के दोनों को अच्छी नजर से समाज नहीं देखता है. ऐसे में जिंदगी पर एक धब्बा सा लग जाता है, जो अंदर ही अंदर तोड़ सकता है.


यह भी पढ़ें : HMPV से सेफ रहना है तो सही मास्क चुनें, जानें कौन सा Mask है बेस्ट


तलाक से बिगड़ सकती है सेहत
अमेरिकन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवोर्स के बाद ज्यादातर पुरुषों में शराब की लत बढ़जाती है. उनकी सेहत बुरी तरह प्रभावित होती है.तलाक से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है.पुरुषों में कैंसर और हार्ट की बीमारियां बढ़ती हैं, स्ट्रोक का खतरा रहता है, वजन तेजी से कम या बढ़ता है, इमोशनली सपोर्ट नहीं मिल पाता है, आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं, पर्सनालिटी डिसऑर्डर जैसी समस्याएं आती हैं, औरतों को अपमानजनक बातें सुननी पड़ती हैं, जिसका असर उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.