नई दिल्ली: चीन में टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया से जन्मी पहली बच्ची झेंग मेंझू ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया. इस बात की जानकारी पीकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड अस्पताल ने दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झेंग का जन्म 10 मार्च 1988 में झांग लिझु की मदद से हुआ था. झांग लिजुहू तब टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया पर शोध कर रहे डॉक्टरों का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर थे.
झेंग ने सुबह 8.34 बजे सीजेरियन प्रक्रिया के तहत बच्चे को जन्म दिया.
अस्पताल के प्रमुख कियाओ जी ने कहा कि झेंग के बच्चे का सफलतापूर्वक प्रसव चीन के प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर है
चीन की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी ने दिया हेल्दी बच्चे को जन्म
एजेंसी
Updated at:
16 Apr 2019 09:43 AM (IST)
आपने टेस्ट ट्यूब से बच्चे के होने के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रेगनेंसी और हेल्दी बच्चे को जन्म देने के बारे में सुना है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Photo: Getty Images
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -