Zika Virus New Case India: भारत में जीका वायरस का खौफ एक बार फिर देखने को मिल रही है. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले का है, जहां मर्रिपाडु मंडल के वेंकटपुरम गांव के 6 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जीका वायरस का संदेह होने पर डॉक्टरों ने उसका ब्लड सैंपल पुणे (Pune) की लेबोरेटरी में भेजा है. अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है.
हालांकि बच्चे का इलाज लक्षण के आधार पर चल रहा है. जीका वायरस (Zika Virus) की खबर के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है. गांव में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. इस वायरस से अवेयर किया जा रहा है, जरूरी दवाएं और इलाज किए जा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर जीका वायरस से इतना डर क्यों है, यह वायरस कितना खतरनाक है...
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
जीका वायरस कितना खतरनाक
जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलता है, जो आमतौर पर गर्म जगहों में होते हैं. इस बीमारी में ऑर्गेनिज्म शरीर कोशिकाओं का इस्तेमाल कर खुद की संख्या बढ़ा लेते हैं. इस बीमारी को लेकर सबसे बड़ी चिंता ये है कि ज्यादातर संक्रमितों को पता ही नहीं चलता कि वे जीका वायरस की चपेट में हैं. इस वायरस के लक्षण काफी हल्के होते हैं. ये गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इसकी वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे के दिमाग का विकास नहीं हो पाता है.
जीका वायरस के लक्षण क्या हैं
जीका वायरस के ज्यादातर लक्षण नजर ही नहीं आते हैं. WHO के अनुसार, इस वायरस से संक्रमित केवल 5 में से 1 मरीज में ही लक्षण नजर आते हैं, वो भी इतने कॉमन होते हैं कि अंदाजा लगा पाना ही मुश्किल होता है. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, लाल चकत्ते, स्किन पर दाने या आंखों के सफेद भाग में लालिमा होना है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
जीका वायरस कैसे फैलता है, इसका इलाज
जीका एक तरह का फ्लेविवायरस है, जो जीका संक्रमण की वजह बनता है. डेंगू बुखार और वेस्ट नाइल संक्रमण को फैलाने वाले वायरस भी फ्लेविवायरस का ही प्रकार होता है. जीका वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों, गर्भवती महिला से भ्रूण में, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और सेक्सुअल एक्टिविटी से फैलता है. इस वायरस के इलाज के लिए कोई खास दवा अब तक नहीं बनी है. इसके लक्षणों के आधार पर इसका इलाज होता है. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका बचाव माना जाता है.
जीका वायरस का संक्रमण कैसे रोंके
1. मच्छरों से जितना हो सके बचाव करें
2. जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र में यौन संबंध बनाते समय कॉन्डम का इस्तेमाल करें.
3. संक्रमित इलाकों से लौटने के कम से कम तीन महीने तक सेक्सुअल एक्टिविटीज से बचें.
4. गर्भवती महिलाएं जीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें