Zika virus: युगांडा में पनपा और भारत पहुंच गया, जानिए क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव
कोरोना का प्रकोप कम हुआ ही था कि एक और वायरस ने भारत में खतरे की घंटी बजा दी है. कर्नाटक के रायचूर में 5 साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है.
![Zika virus: युगांडा में पनपा और भारत पहुंच गया, जानिए क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव Zika virus know about zika virus its symptoms and how you can prevent yourself from zika virus first case in Karnataka Zika virus: युगांडा में पनपा और भारत पहुंच गया, जानिए क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/ecca73eab39d6d2b9b87c1c719a8fb791670930020495601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zika virus: कर्नाटक के रायचूर में जीका वायरस का पहला मामला 5 साल की बच्ची में सामने आया है. जैसे ही ये खबर अलग-अलग माध्यमों से लोगों तक पहुंची तो लोग घबरा गए और सोचने लगे कि कहीं कोरोना की तरह ही ये वायरस अपने पैर न पसार ले. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी ये वायरस एक चुनौती बन गया है. फिलहाल घबराने की बात नहीं है. जिस बच्ची में इस वायरस की पुष्टि हुई है वह सकुशल है और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
क्या है जीका वायरस
जीका वायरस का पहला मामला 1947 में युगांडा में सामने आया था. तब ये वायरस बंदरों में पाया गया था जो धीरे-धीरे इंसानों में फैला और 1952 में इसका पहला मामला इंसानों में पाया गया. इसके बाद अलग-अलग देशों में इसका प्रकोप देखने को मिला. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के अनुसार, जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. ये वही मच्छर है जिसके काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर होता है.
कैसे पता लगा बच्ची में है जीका वायरस
दरअसल, डेंगू और चिकनगुनिया के जो नमूने राज्य में एकत्र किए जाते हैं उनमें से 10% नमूनों को जीका परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे भेजा जाता है. बच्ची जब बीमार हुई थी तो उसका सैंपल भी इंस्टिट्यूट भेजा गया था जहां ये पॉजिटिव पाया गया.
रिसर्च बताती है डराने वाली बात
जीका वायरस पर किए गए एक रिसर्च में पता चला कि इस वायरस से संक्रमित 80 फ़ीसदी लोगों को ये पता ही नहीं चला कि वे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वायरस के लक्षण इतने कॉमन है कि लोग उन्हें बुखार सर्दी आदि समझ बैठते हैं.
क्या हैं लक्षण
जीका वायरस के लक्षण बिल्कुल कॉमन है. बुखार ,शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आदि. जिका वायरस के लक्षण 5 मैसेज एक व्यक्ति मैं दिखाई देते हैं
बचाव
इस वायरस की अभी तक न कोई दवा मिली है और न ही कोई वैक्सीन. क्योकि के वायरस मच्छरों से फैलता है इसलिए ये जरुरी है कि आप अपना मच्छरों से बचाव करें. लंबी बाजू वाली और पूरी लंबाई की पेंट पहने जिससे मच्छर आपको न काट पाए. काम के अलावा घर से व्यर्थ बाहर न निकले. मॉस्किटो स्प्रे या लोशन का इस्तेमाल करें.
टेस्ट
जीका वायरस का पता ब्लड टेस्ट या यूरीन टेस्ट के जरिए किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Anarsa Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन तो घर पर बनाएं उत्तर भारत की सबसे पसंदीदा मिठाई अनरसे, नोट करें रेसिपी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)