बर्लिन: रिसर्च का दावा जिंक वाली चॉकलेट और चाय से थम सी जाएगी बड़ती उम्र
शोधकर्ताओं ने कहा कि जिंक को वाइन, कॉफी, चाय और चॉकलेट जैसी खाने-पीने की चीजों में पाए जाने वाले पदार्थों के साथ लिया जाए तो, वह ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.
बर्लिन: जर्मनी की एरलान्जन-न्यूरमबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में दावा किया है कि जिंक को वाइन, कॉफी, चाय और चॉकलेट जैसी खाने-पीने की चीजों में पाए जाने वाले पदार्थों के साथ लिया जाए तो, वह ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाने में मददगार साबित हो सकता है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि बुढ़ापे और जीवन प्रत्याशा घटने के पीछे कुछ हद तक ऑक्सिडेटिव तनाव जिम्मेदार होता है. इस अध्ययन में पाया गया कि जिंक एक जैविक अणु को सक्रिय करता है जो ऑक्सिडेटिव तनाव से बचाने में कारगर है.
एरलान्जन-न्यूरमबर्ग यूनिवर्सिटी के इवानोवी बर्माजोव ने कहा, "यह निश्चित तौर पर संभव है कि वाइन, कॉफी, चाय या चॉकलेट भविष्य में जिंक के साथ उपलब्ध हों." जिंक एक ऐसा खनिज है जिसकी थोड़ी सी मात्रा की, मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए जरूरत पड़ती है. यह अध्ययन नेचर केमिस्ट्री पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
अपच की परेशानी से पाना चाहते हैं निजात तो इन घरेलू नुस्खों को करें ट्राई, जल्द होगा फायदा
जानें क्या है दांत में लगे कीड़े की परेशानी से निजात पाने का आसान तरीका
जॉगिंग करते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान, तेजी से मिलेगा रिजल्ट
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )