Weight Loss: वजन घटाना है, तो खाएं ये हेल्दी ब्रेकफास्ट
Weight Loss Breakfast: डाइटिंग करने वाले लोग नाश्ते में हेल्दी खाना खा सकते हैं. आप ब्रेकफास्ट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं. इससे आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा.
Weight Loss Food: वजन को कंट्रोल करने के लिए न जाने क्या-क्या करना पड़ता है. शरीर में मोटापा बढ़ते ही बीमारियां शुरु हो जाती हैं. एक बार वजन बढ़ जाए तो कम करने में काफी परेशानी होती है. वजन बढ़ने की पीछे हमारी लाइफस्टाइल सबसे बड़ी वजह है. मोटापा कम करने के लिए डाइट सबसे अहम है. कुछ लोग जंक फूड का सेवन अधिक करते हैं, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है. आपको पतला होना है तो दिन की शुरुआत हेल्दी खाने के साथ करनी चाहिए. आज हम आपको हेल्दी नाश्ता बता रहे हैं जिन्हें खाने से आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
उपमा और दही- वजन घटाने के लिए आप नाश्ते में उपमा शामिल करें. सब्जियों से भरपूर उपमा खाने में स्वादिष्ट लगता है. आप उमका के साथ दही खा सकते हैं. ये एक हेल्दी ऑप्शन है. इससे आपका पेट अच्छी तरह से भर जाता है और भरपूर पोषकतत्व मिलते हैं. दही में प्रोटीन ज्यादा और कैलोरीज कम होती हैं.
बेसन का चीला- कई लोगों को रात में कुछ हल्का खाना खाने की आदत होती है. ऐसे में अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो नाश्ते में बेसन का चीला खा सकते हैं. चीला डाइटिंग करने वालों के लिए हेल्दी स्नैक्स है. बेसन का चीला खाने से वजन नहीं बढ़ता औऱ बनाने में भी आसान है.
पीनट बटर और ब्रेड- नाश्ते में आप पीनट बटर के साथ 1-2 स्लाइस होल ग्रेन ब्रेड भी खा सकते हैं. इससे शरीर को प्रोटीन मिलता है और मांसपेशियां रिपेयर होती हैं. ब्रेड और पीनट बटर में काफी मात्रा में ट्रिप्टोफैन और विटामिन बी होता है जिससे शरीर को अमीनो एसिड एब्जॉर्ब करने में हेल्प मिलती है. पीनट बटर से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: रात में देर तक जागने की है आदत, तो भूख लगने पर खाएं ये 5 हेल्दी चीजें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )