Gardening Tips: अगर आपको भी गाडर्निंग (Gardening) का शौक है तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, फूल (Flower) आपके गार्डन की सजावट पर और चार चांद लगा देता है. जहां फूल लगे हुए दिखते हैं वहां आपको रंगीन फिजाएं और खूबसूरती नजर आती होगी. लेकिन आपने कभी गौर किया है कि इन्हें कैसे इतना सुरक्षित और खूबसूरत बनाया जाता है. अगर आप इन फूलों का ठीक से ख्याल नहीं रखते हैं तो यह आसानी से मर सकते हैं. पानी की कमी, तेज धूप या कीट फूलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए आपको हमेशा अपने फूलों को खिलने में मदद करने के लिए उनकी अच्छी देखभाल करनी होगी.


खासकर की गर्मी के मौसम में पौधों का खासकर ख्याल रखना चाहिए. वरना ये सूख जाते हैं और इनका विकास रूक जाता है. इसलिए गर्मी के मौसम में दो बार पौधों में पानी डालें वहीं ठंडियो में सप्ताह में तीन बार. पर इससे पहले यह जरूरी है कि आप पौधों की प्रजातियों के बारे में सही जानकारी रखें. साथ ही पौधों के लिए ऐसे कंटेन लें जिनमें जल निकासी हो.


सही फर्टीलाइजर का करें उपयोग
गार्डन की मिट्टी के लिए सही फर्टिलिटी की जरूरत होती ह, इसलिए फूलों के लिए सही फर्टिलाइजर का उपयोग करें. आपको बतादें कि फूलों के लिए पानी में घुलने वाले या तरल फर्टिलाइजर अच्छे होते हैं.


खरपतवार निकालें
खरपतवार आपके पौधों में कीट ला सकते हैं, जो उनके लिए हानिकारक होता है. इसलिए रेगुलरली फूलों को बचाने के लिए गार्डन से खरपतवार हटा दें. 


मल्चिंग करें
मिट्टी में नमी को बंद करने में मदद करने के लिए मल्चिंग की जाती है. यह मिट्टी को प्राकृतिक श सिंथेटिक सामग्री से ढकने की एक प्रक्रिया है. यह मिट्टी के तापमान को कंट्राल करता है.


धूप है जरूरी
किसी भी पौधों की ग्रोथ के लिए धूप(Sunlight) बहुत जरूरी है. इसलिए उन्हें धूप वाली जगहों पर रखें. हर पौधों को उनके अनुसार धूप में ही रखें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Post Pregnancy Changes: डिलीवरी के बाद महिलाओं में क्यों आने लगते हैं इस तरह के शारीरिक बदलाव, जानें


Right Time to Drink Milk: गर्म या ठंडा कैसा दूध बच्चों के लिए है फायदेमंद, जानें दूध देने का सही समय