Healthy Relationship Tips: शादी हर इंसान की जिंदगी में बहुत महत्व रखती है. हर इंसान की चाहत होती है कि उसकी शादीशुदा लाइफ खुशहाली और शांति के साथ बीते और वो अपनी रोमांटिक लाइफ को एंजॉय कर सके. मगर अक्सर होता यह ह कि ज्यादातर में कपल्स शादी के कुछ सालों तक ही एक-दूसरे के प्रति प्यार और आकर्षण बना रहता है. इसके बाद वह अपने रिश्ते को एक बोझ समझकर ढ़ोते दिखाई देते हैं. शादी दो परिवारों, संस्कृतियों और परंपराओं का मिलन है, न सिर्फ दो लोगों का, इसलिए कभी-कभार छोटी-मोटी बातों पर बहस या मन-मुटाव होना आम बात है, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.


रिश्तों में मिसकम्युनिकेशन न हो
आप हमेशा अपने पार्टनर से बातचीत बनाए रखें. आप चाहें कितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ हर रोज कम से कम 1 घंटे बैठने और बात करने के लिए जरूर निकालें. इस दौरान आप अपने पार्टनर से उनके दिन के बारे में, समस्याओं और जरूरतों के बारे में पूछें और अपनी फीलिंग्स उन्हें बताएं. ऐसा करने से आप अपने पार्टरनर की भावनाओं को समझ पाते हैं और एक दूसरे की बेहतर केयर कर पाते हैं. आपके पार्टनर की घर-परिवार की बातें, रिश्तेदारों की बातें आदि ध्यान से सुनें, भले ही उसमें आपकी दिलचस्पी न हो. बस आप अपने रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप न रखें.


कुछ गलत लगने पर बात करें रिएक्ट नहीं
हर रिश्ते में छोटी-मोटी समस्याएं होती रहती हैं. ऐसे में अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात बुरी लगे या गलत लगे, तो आप इस बारे में उनसे शांति के साथ बैठकर बात करें. अगर आप इन बातों को अपने मन में रखेंगे या बोलने से डरेंगे या गुस्से में नहीं बताएंगे, तो ये बातें धीरे-धीरे आपके मन को परेशान करेंगी. इसलिए अपने पार्टनर से हमेशा अपनी समस्याओं को जरूर शेयर करें.


एक-दूसरे का आदर सम्मान करें
किसी भी रिश्ते में सबसे जरूरी होता है एक-दूसरे का सम्मान करना. अगर आप एक -दूसरे का आदर सम्मान नहीं करेंगे, तो आपका रिश्ता लंबे समय तक कभी नहीं टिक सकता है. दुनिया का हर व्यक्ति सम्मान का भूखा होता है. आपको हमेशा अपने पति या पत्नी हर किसी का सम्मान अवश्य करना चाहिए. अगर आप दोनों के बीच सम्मान बना रहेगा तो आपका रिश्ता भी बना रहेगा.


एक दूसरे पर विश्वास करें
किसी भी रिश्ते में शक दरार का काम करता है और भरोसा एक ऐसा मजबूत बंधन है जो रिश्तों को जोड़कर रखता है. अपने पार्टनर पर बिना किसी वजह के शक करना, उस पर विश्वास न करना और कोई गलती होने पर उनकी बात न सुनना आदि ऐसी बातें होती हैं जो किसी भी रिश्ते को बिगाड़ने का काम करती हैं. अगर आप अपने रिश्ते में प्यार और सम्मान बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर पर विश्वास करने की आदत ड़ालनी चाहिए. ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ एक दोस्त की तरह रहें.


एक-दूसरे पर गुस्सा न करें
गुस्सा एक ऐसी चीज है जो किसी भी रिश्ते की नींव को कमजोर कर सकता है. अगर आपको बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है, तो ध्यान रखें कि सफल मैरिड लाइफ के लिए अपने गुस्से को कंट्रोल में रखना आवश्यक है. ऐसे में संभव है कि आपको किसी सही वजह से गुस्सा आया हो, मगर गुस्से की किसी भी रिश्ते में कोई जगह नहीं है. गुस्सा करने के बजाय हमेशा मिल-बैठकर मामले को सुलझाने का प्रयास करने की कोशिश करनी चाहिए.


Chanakya Niti: ऐसे लोग हमेशा खाते हैं धोखा, न करें ये काम