Relationship tips: रिश्तों को सफल बनाना चुटकी बजाने जितना आसान नहीं है. रिश्ते मेहनत, ईमानदारी, जिम्मेदारी और कई जरूरी बातों से बनते हैं. अगर आप किसी के साथ रिलेशन में हैं और दोनों एक समान गतिविधियां, एक तरह का खाना, वही रोजमर्रा की बातचीत करते हैं तो इससे रिश्ते में बोरियत आने लगती है और फिर दोनों में से एक किसी दूसरी ओर आकर्षित होने लगता है या नई चीज खोजने लगता है. रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि आप एक दूसरे से परिपूर्ण हो और दोनों एक दूसरे को अहमियत देते हो. एक सफल और अच्छा रिश्ता वही है जिसमें आपको अपने पार्टनर की सभी बातों के बारे में जानकारी हो और आप उनके अच्छे-बुरे का ध्यान रखते हो. समय-समय पर अपने रिलेशनशिप में नई चीजें ट्राई करना भी रिश्ते में प्यार बढ़ाता है और एक्साइटमेंट बनी रहती है.
मनोवैज्ञानिक और सर्टिफाइड रिलेशनशिप एक्सपर्ट टॉड बारात्ज़ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक जानकारी साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि एक कपल को एक दूसरे के बारे में ये 7 जानकारी जरूर पता होनी चाहिए. अगर ऐसा है तो समझो उनका रिश्ता अच्छा और मजबूत है.
जानिए आखिर क्या हैं वो 7 बातें
बचपन
शुरुआती पारिवारिक रिश्ते ही तय करते हैं कि हम अपने शेष जीवन के लिए कौन है. एक अच्छे रिश्ते में कपल को एक दूसरे के बचपन के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे वो सामने वाले व्यक्ति से अच्छे से कनेक्ट हो पाएं और अंडरस्टैंडिंग अच्छी और डीप हो सके.
पुराना रिश्ता
अगर आप एक सफल और अच्छे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं तो आपको एक दूसरे के पुराने रिश्ते के बारे में कुछ जानकारी जरूर होनी चाहिए. इससे आपको उन बातों के बारे में जानकारी मिलेगी कि रिश्तो में क्या गलतियां नहीं करनी है, किन बातों का ध्यान रखना है. ये बाते आपको एक दूसरे को बेहतर समझने में मदद करेंगी जिससे अच्छे रिश्ते का निर्माण हो सके.
खुले मन से बताए अपनी बात
हर व्यक्ति का प्यार जाहिर करने का तरीका अलग अलग होता है और अलग-अलग तरीके से ही वह प्यार की चाहत रखता है. सफल रिश्ते में ये जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को वह सभी बातें बताएं जो आप उनसे चाहते हैं या जिनकी आप अपेक्षा करते हैं. इससे आपका पार्टनर आपकी जरूरत का ध्यान रखेगा और रिश्ते में मजबूती और प्यार बढ़ेगा.
सच्चाई है जरुरी
एक दूसरे को वह सभी बातें बताएं जिससे आपको गुस्सा, पीड़ा और गहरी चोट पास्ट या प्रेजेंट या आने वाले कल में पहुंच सकती है. अपने बारे में सामने वाले व्यक्ति को सारी बातें सच्चाई से बताएं जिससे आपके रिश्ते में जब कठिन समय आए तो आपका पार्टनर आपको अच्छे से समझ सके और स्पेस देकर सिचुएशन को बेहतर बनाने की कोशिश करें.
शारीरिक संबंध
शारीरिक संबंध भी रिश्ते को मजबूत और लंबा बनाने में अहम योगदान निभाता है. अपने पार्टनर को वह सभी बातें बताएं जो आप इस दौरान चाहते हैं और किन बातों से बचना है. इससे न केवल आप दोनों के बीच शारीरिक संबंध अच्छा होगा बल्कि बॉन्ड भी गहरा होते जाएगा.
अंदरूनी बातों को करें शेयर
अपने पार्टनर के साथ उन अंदरूनी बातों और फीलिंग को शेयर करें जो आप दिनभर दिमाग में सोचते रहते हैं. ये बात किसी भी चीज से सम्बंधित हो सकती है.
भविष्य की योजना
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता लंबा और मजबूत बना रहे तो इसके लिए अपने पार्टनर के साथ भविष्य के प्लांस और गोल साझा करें. आने वाली 2 से 5 साल में आप क्या चाहते हैं और किस तरह चीजों को पाना चाहते हैं, इस तरह की बातें अपने पार्टनर को बताएं जिससे वह आपको और बेहतर समझ पाएगा और रिश्ता मजबूत होगा.
एक सफल रिश्ता वही है जिसमें इमानदारी, सच्चाई और एक दूसरे के लिए प्रेम हो.
यह भी पढ़ें:
Tomato Ketchup: घर पर बनाएं बिल्कुल बाजार जैसा टोमैटो केचप, बच्चे और बड़े सब हो जाएंगे आपके फैन