Skin Care Toner: स्किन टोनिंग के लिए लगाएं ये नेचुरल टोनर, एकदम केमिकल फ्री और इफेक्टिव
Skin Toner: त्वचा को टोन करने का अर्थ होता है एक समान रंगत देना. ताकि स्किन पर अलग-अलग तरह के शेड और पैच नजर ना आएं और त्वचा एकसार दिखे. टोनिंग (Skin Toning) से चेहरे का ग्लो (Glow) भी बढ़ता है.
Use of Skin Toner: मार्केट में कई तरह के स्किन टोनर मिलते हैं और आप अपनी त्वचा की आवश्यकता (Skin needs), स्किन टाइप और अपनी पसंद की फ्रेग्रेंस के आधार पर इन्हें खरीद सकते हैं. टोनर का काम होता है, आपकी त्वचा में एक समान रंगत लाना (even skin tone). हाइड्रेशन (Hydration) को मेंटेन रखना और एक हद तक स्किन पोर्स (Skin pores) की क्लीनिंग में मदद करना भी.
हर्बल स्किन टोनर के नाम से मिलने वाले किसी भी टोनर को आप खरीद लें, ज्यादातर में केमिकल्स का यूज जरूर किया जाता है. ऐसे में क्यों न आप घरेलू स्किन टोनर्स का उपयोग करें! ऐसे स्किन टोनर जो आपकी किचन में उपलब्ध हैं, पूरी तरह हर्बल हैं और बेहद प्रभावी भी.
सेब का सिरका यानी ऐपल साइडर विनेगर (ACV)
सेब का सिरका स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. ऐंटिफंगल और ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है इसलिए त्वचा को टोन करने के साथ ही इसे कई तरह के संक्रमण से भी बचाता है. आप दो चम्मच पानी में 5 बूंद सेब का सिरका मिलाएं और इसे त्वचा पर लगा लें. इसके सूखने के बाद जरूरी लगे तो चेहरा धुलें नहीं तो ऊपर से मॉइश्चराइर लगा लें.
कच्चा दूध (Rwa Milk)
कच्चा दूध त्वचा के लिए अमृत की तरह होता है. यह आपकी स्किन पर मल्टी टास्किंग करता है. यानी स्किन टोनिंग के साथ ही स्किन नरिशिंग और ग्लो बढ़ाने का काम भी. आप एक से दो चम्मच कच्चा दूध लें और इसे रुई की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं. सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा धोकर अपनी क्रीम लगा लें.
गुलाबजल (Rose Water)
गुलाबज संपूर्ण सौंदर्य का खजाना है. आप इससे स्किन, आंखें, बाल, होंठ की तरह शरीर के किसी भी अंग की सुंदरता बढ़ा सकते हैं. गुलाबज लोक हर दिन त्वचा पर लगाने से गुलाबी रंगत खुद-ब-खुद निखर आती है. हर दिन टोनर की तरह रुई की मदद से गुलाजल त्वचा पर लगाएं और कुछ ही दिन बाद खुद फर्क देखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पिंपल फ्री स्किन के लिए मॉनसून में चेहरे पर लगाएं ये खास चीज
यह भी पढ़ें: मॉनसून में बाल रहेंगे ऑइल फ्री, सप्ताह में एक बार लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क