Herbs For Skin: मार्केट में एक से बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं. हालांकि इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के कैमिकल्स भी मिलाये जाते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर लंबे समय तक आप ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा पर साइडइफेक्ट्स भी नज़र आते हैं. यही वजह है कि आजकल ज्यादातर लोग आयुर्वेदिक या घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहते हैं. हमारे घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिससे स्वस्थ, दमकती और जवां त्वचा पाने में मदद मिलती है. आप त्वचा से जुड़ी परेशानी जैसे गोरा रंग, दाग-धब्बे या फिर मुहांसों से परेशान होने पर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सहारा ले सकते हैं. इन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल लंबे समय से सौंदर्य के लिए आयुर्वेदिक उपचार में किया जाता रहा है. ये प्राकृतिक उत्पाद पूरी तरह से कैमिकल फ्री और सुपर इफैक्टिव होते हैं. जानते हैं ऐसी 5 चीजें कौन सी हैं जो त्वचा के लिए वरदान हैं.



  • हल्दी- हल्दी प्रकृति का उपहार है जो शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद करती है. हल्दी आपकी सेहत को अच्छा रखती है साथ ही स्वस्थ त्वचा के लिए भी गुणकारी है. हल्दी में करक्यूमिन में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा जवां बनती है. हल्दी के रंग साफ होता है और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.

  • केसर- त्वचा के लिए केसर भी बहुत फायदेमंद है. केसर को चेहरे पर लगाने से मुंहासों के छुटकारा मिलता है. केसर रंग को गोरा और साफ बनाती है. दूध और केसर का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और चेहरे पर निखार आ जाता है.

  • चंदन- हल्दी और चंदन को मिलाकर लगाने से सुंदरता और बढ़ने लगती है. चंदन में एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. जो कील-मुंहासों और फुंसियों की समस्या को दूर करता है. गर्मी में चंदन पाउडर का फेस पैक त्वचा को ठंडक पहुंचाता है. चंदन त्वचा पर ब्लीचिंग का काम करता है इससे रंगत में भी निखार आता है.

  • एलोवेरा- त्वचा के लिए एलोवेरा को वरदान माना गया है. एलोवेरा लगाने से स्किन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. एलोवेरा का उपयोग करने से सनबर्न और एजिंग के लक्षण कम होते हैं. इससे चेहरे पर नमी आती है और फेस ग्लो करने लगता है. फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए आप एलोवेरा जरूर लगाएं. 

  • नीम- आयुर्वेद में नीम को त्वचा के लिए बहुत गुणकारी माना गया है. नीम का इस्तेमाल करने से त्वचा की समस्याएं दूर हो जाती हैं. नीम में एंटी सेप्टिक, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इससे कील मुहांसे की समस्या खत्म हो जाती है. नीम का पैक इस्तेमाल करने से त्वचा साफ बनती है और स्किन ग्लो करने लगती है.


ये भी पढ़ें-


Beauty Tips: क्या आपने लिम्फैटिक ड्रेनजे फेस मसाज के बारे में सुना है? यहां पढ़िए क्या हैं इसके फायदे