नई दिल्ली: सर्दियों का समय आते ही चेहरे का खास ख्याल रखने वाले थोड़े परेशान हो जाते हैं. वजह साफ है शुष्क मौसम में त्वचा रुखी-सूखी हो जाती है. जिस वजह से मॉइश्चराइजर लगाने का झंझट आपको सताने लगता है. सर्दियों में त्वचा में रुखापन आने का एक और मुख्य कारण है और वो है गर्म पानी से नहाना. लेकिन अच्छे खान-पान और थोड़ी सी देखभाल से सर्दियों में दमकती त्वचा पा सकते हैं.
आइए हम आपको बताते हैं कुछ खास टिप्स


सही बॉडी लोशन का चुनाव
सर्दियों की शुष्क हवा त्वचा की नमी खत्म कर देती है. इस मौसम में चेहरे पर ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर पर अच्छे बॉडी लोशन का प्रयोग करना चाहिए. हर तरह की त्वचा के लिए अलग तरह के बॉडी लोशन मार्किट में उपलब्ध हैं. आपको अपनी त्वचा के हिसाब से ही चुनाव करना चाहिए. स्किन ड्राई है तो ऐसा बॉडी लोशन प्रयोग करें, जिसमें मिल्क और ग्लिसरीन की मात्रा ज्यादा हो. एलोवेरा, ग्लिसरीन युक्त बॉडी लोशन त्वचा के डेमेज टिशू रिपेयर करने में मदद करता है.


त्वचा के लिए शहद है कमाल का
ठंड के मौसम में जेल बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है. मॉइश्चराइजर की जगह त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है. इसके अलावा शहद से बेहतर कुछ नहीं है. हफ्ते में 3-4 बार चेहरे पर 7-8 मिनट के लिए शहद लगाने से काफी लाभ मिलता है. शहद को धोने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग करें.


अंडे का फेस मास्क
इस मौसम में आप अंडे का प्रयोग एक अच्छे फेस मास्क के रूप कर सकते हैं. अंडे में प्रोटीन और वसा दोनों की मात्रा होती है, इसलिए फेसमास्क की तरह प्रयोग करने से त्वचा में नमी और ग्लो दोनों बना रहता है.


गर्म पानी से बचना चाहिए
सर्दी में लोग गर्म पानी से नहाने लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि पानी अधिक गर्म नहीं होना चाहिए. चेहरा साफ करने के लिए ताजे पानी का ही इस्तेमाल करें. गर्म पानी से त्वचा रूखी हो जाती है.


ISRO ने 9 कमर्शियल सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च किया भारत का RISAT-2BR1, जानिए- कैसे होगा सेना के लिए मददगार


CAB: शिवसेना ने खुद को बताया हेडमास्टर, संजय राउत ने कहा- देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए