Hidden Camera In Hotel Room: अगर आप कहीं घूमने जाते हैं तो होटल में ठहरते हैं. कई बार होटल रूम में हिडेन कैमरा (Hidden Camera) लगा होता है लेकिन हमें ये पता नहीं होता है. इसे पता करना आसान होता है. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं, किसी कमरे में कैसे हिडन डिवाइस चेक कर सकते हैं..
मोबाइल एप्लीकेशन
अगर आपके रूम में कोई डिवाइस लगी है इसके बारे में मोबाइल एप्लीकेशन से पता कर सकते हैं. आजकल एंड्राइड फोन में हिडन कैमरा डिटेक्टर, डिटेक्ट हिडन डिवाइस इन सभी एप्लीकेशन से आप हेल्प ले सकते हैं.
ब्लूटूथ डिवाइस जानें
आप ब्लूटूथ या फिर वाईफाई हेल्प से किसी अन्य डिवाइस के बारे में पता कर सकते हैं. जिस रूम में आप रुके हैं और अगर आपके फोन के सिग्नल में कोई दिक्कत होती है तो आपको रूम अच्छे तरीके से चेक करना चाहिए कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं है.
इन जगहों को करें चेक
आप अगर किसी होटल में रुक रहे हैं तो उसके रूम में सभी सामान को ध्यान से देखना चाहिए. कई बार लोग कैमरा सामानों के पीछे रख देते हैं. जैसे कि लैंप, एसी पावर एडॉप्टर, अलार्म सेंसर के आसपास और फोन के पास विशेष ध्यान दें. साथ ही आप रूम के बाथरूम को भी ध्यान से देखें और वहां रखे सामान को भी चेक करें. टूथब्रश होल्डर, नल, बाथरूम डोर के पीछे और खिड़की जैसी जगहों की भी जरूर जांच करें.
इन तरीकों से भी कर सकते हैं चेक
आज टेक्नोलोजी के इस जमाने में कांच में भी कैमरे लगे हो सकते हैं. इसके लिए आप फ्लैश लाइट की मदद से भी ये देख सकते हैं. सबसे पहले आपको लाइट बंद करके फ्लैश लाइट को सामने कांच के रखे और फिर ये देखें कि कहीं कोई रिफ्लेक्शन हो रहा है या नहीं. अगर कैमरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-