हाई ब्लड प्रेशर दुनिया भर में असमय मौत की एक प्रमुख वजह- WHO
हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर मेडिकल स्थिति है जो स्पष्ट रूप से दिल, दिमाग, किडनी और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ाती है. एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में 1.13 बिलियन लोगों को हाइपरटेंशन है, करीब दो तिहाई मामले निम्न और मध्यम आमदनी वाले मुल्कों में पाए गए.
हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन दुनिया भर में असमय मौत के सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है और समस्या बढ़ रही है. गौरतलब है कि हाई ब्लड प्रेशर हर साल दुनिया में आठ मिलियन लोगों को मौत तक पहुंचाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हाइपरटेंशन "दुनिया भर में असमय मौत का एक प्रमुख कारण है. 2015 में 4 पुरुषों में से 1 और 5 महिलाओं में से 1 को हाइपरटेंशन था.
हाइपरटेंशन दुनिया भर असमय मौत की एक प्रमुख वजह है. इसका बोझ बेतरतीब ढंग से निम्न और मध्यम आमदनी वाले देशों में है, जहां दो तिहाई मामले हाल के दशकों में आबादी के बीच जोखिम कारक की बढ़ोतरी की वजह से पाए गए."
विशेषज्ञों का कहना है कि प्री-एक्लेमप्सिया प्रेगनेन्सी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की एक स्थिति है. ये संभावित तौर पर भ्रूण का विकास रोक सकती है और प्रेगनेन्सी के नतीजों को प्रभावित करती है. प्री-एक्लेमप्सिया आम तौर से प्रेगनेन्सी के 20 सप्ताह में होती है और संभावित तौर पर जिंदगी के लिए खतरा हो सकती है. उससे प्री मेच्योर जन्म या या मृत जन्म के अलावा शुरू में नवजात की मृत्यु हो सकती है. कोलंबिया एशिया अस्पताल, गाजियाबाद ने अपने बयान में कहा, "प्री-एक्लेमप्सिया धमनियों को प्रभावित करने के लिए जाना जाता है, जो प्लेसेन्टा को ब्लड उपलब्ध कराता है.
प्री-एक्लेमप्सिया प्रेगनेन्सी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की स्थिति
ये भ्रूण के विकास को रोकता है." हालांकि प्री-एक्लेमप्सिया से पीड़ित महिलाओं की वास्तविक संख्या अज्ञात है, लेकिन कुछ जानकारों का अनुमान है कि प्री-एक्लेमप्सिया वैश्विक स्तर पर सभी प्रेगनेन्सी के दो से आठ फीसद को प्रभावित करती है. यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक दुनिया भर में मां की मौत का 10 से 15 फीसद उसका योगदान होता है. हालांकि ये बिना किसी लक्षण के विकसित हो सकती है, लेकिन सख्त सिर दर्द के साथ ब्लड प्रेशर का बढ़ना, दृष्टि में परिवर्तन, मतली और उल्टी, लिवर या किडनी संबंधित समस्या और सबसे महत्वपूर्ण यूरीन में अत्यधिक प्रोटीन का लेवल प्रमुख संकेत हो सकते हैं.
महिलाओं में हाइपरटेंशन को काबू करना है सुरक्षात्मक उपाय
कोलंबिया एशिया अस्पताल, गाजियाबाद में कंसलटेंट कार्डियालॉजिस्ट संजय मित्तल बताते हैं, "दुर्भाभ्य से प्री-एक्लेमप्सिया की रोकथाम की मालूम रणनीति नहीं है. संभावित नुकसान की सीमा को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक उपाय महिलाओं में प्रेगनेन्सी के दौरान और प्रेगनेन्सी से पहले हाइपरटेंशन को काबू करना है.
Tips For Acidity: अपने शरीर से इन फूड्स सामग्री के जरिए दूर करें एसिडिटी
World Aids Vaccine Day 2021: जानिए इतिहास, महत्व और इस साल का थीम