Health Tips: ब्लड प्रेशर के मरीज साधारण नमक नहीं, बल्कि खाएं ये गुलाबी नमक, कंट्रोल रहेगा बीपी
Salt For Blood Pressure Control: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को कम मात्रा में नमक खाने की सलाह दी जाती है. बीपी की समस्या है तो साधारण नमक की बजाय पिंक सॉल्ट इस्तेमाल करें. इससे बीपी कंट्रोल रहेगा.
Benefits Of Pink Salt: आजकल खान-पान में लापरवाही और प्रोसेस्ड फूड की वजह से ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य समस्याएं पैदा हो रही हैं. हाई ब्लड प्रेशर हार्ट को नुकसान पहुंचाता है इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. ऐसे में एक चीज को ब्लड प्रेशर के मरीज को नुकसान पहुंचाती है वो है साधारण नमक. हाई बीपी की समस्या होने पर आपको सीमित मात्रा में नम खाना चाहिए. इसके अलावा आपको साधारण नमक की बजाय सेंधा नमक जिसे लोग पिंक सॉल्ट के नाम से जानते हैं उसका सेवन करना चाहिए.
लोग व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं. इस नमक को शुद्ध माना जाता है. इस नमक को बिना किसी केमिकल प्रोसेस के तैयार किया जाता है. वहीं साधारण नमक को बनाते वक्त कई केमिकल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, जिससे नमक के पोषक तत्व कम हो जाते हैं. इसीलिए हेल्दी रहने के लिए पिंक सॉल्ट इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. जानिए पिंक सॉल्ट के फायदे.
पिंक सॉल्ट के फायदे
1- सेंधा नमक जिसे पिंक सॉल्ट कहते हैं इससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.
2- सेंधा नमक में कैल्शियमओर पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो सेहत को फायदा पहुंचाता है.
3- जिन लोगों को जल्दी थकान और कमजोरी महसूस होती है उन्हें सेंधा नमक का ही सेवन करना चाहिए.
4- सेंधा नमक हाई ब्लड प्रेशर को कम कर शरीर को रिलेक्स करने में मदद करता है.
5- सेंधा नमक आंखों के लिए भी बहुद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से आंखों की रोशनी को कम होने से बचाया जा सकता है.
6- पिंक सॉल्ट खाने से पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाने में मदद मिलती है.
7- अगर आपको उल्टी या जी मचलाने की समस्या हो रही है तो आप पिंक सॉल्ट में नींबू का रस मिलाकर खाएं.
8- सेंधा नमक का सेवन करने से मांसपेशियों में ऐंठन की समस्या दूर होती है और नींद अच्छी आती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Diet Mantra For Men: बढ़ती उम्र में भी पुरुष मंत्रों के जरिए खुद को रख सकते हैं फिट, जानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )