Skin Care Secrets Of Hina Khan: हिना खान करोड़ों दिलो पर राज करती हैं. इनकी सुंदरता और चेहरे का नूर (Skin glow) हर दिन कायम रहता है. हिना के फैंस अक्सर इनसे इनके ब्यूटी सीक्रेट्स (Beauty secrets) पूछते रहते हैं और हिना भी अपने फैंस के साथ लगातार इंटरेक्टिव रहते हुए इन सवालों का जबाव देती हैं और समय-समय पर अपने स्किन केयर रेजीम (Skin care regime) को अपने फैंस के साथ साझा भी करती रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार होने के बाद भी हिना खान (Hina Khan) मार्केट बेस्ड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (Beauty products) के साथ घरेलू नुस्खे (Home remedies) भी अपनाती हैं. हिना की सुंदर त्वचा और रेडिएंट ग्लो (Radiant glow) के पीछे कई प्रभावी घरेलू नुस्खों का भी कमाल है. ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं...


हेल्दी स्किन के लिए हिना खान की ऑल टाइम फेवरिट टिप्स


हिना अपनी त्वचा को हेल्दी और बेदाग रखने के लिए ऐलो क्यूब्स लगाती हैं. हिना ने अपने घर की बालकनी में ऐलोवेरा प्लांट लगाया हुआ है. इसी की ताजी लीव्स से हिना इन ऐलो क्यूब्स को खुद घर में तैयार करती हैं. इन्हें लगाने पर सिर्फ 2 से 5 मिनट के अंदर त्वचा दमक उठती है. 


ऐसे तैयार करें ऐलो क्यूब्स



  • हिना खान ऐलो क्यूब्स बनाने के लिए फ्रेश ऐलोवेरा लीफ का उपयोग करती हैं. 

  • सबसे पहले ऐलोवेरा लीफ को एक तरफ से छील लें. 

  • अब इसे क्यूब्स साइज टुकड़ों में काटें और फिज में रख दें.

  • ध्यान रखें, आपको इन्हें फ्रिज में रखना है, फ्रिजर में नहीं.

  • 15 से 20 मिनट बाद आप इन क्यूब्स को निकालकर चेहरे पर मसाज करें. 

  • आप चाहें तो एडवांस में कुछ क्यूब्स बनाकर रख सकते हैं ताकि जब भी स्किन डल लगे तो इसका तुरंत उपयोग कर लें. लेकिन ये अडवांस क्यूब्स आपको ऐलोवेरा जेल से बनानी होंगी. क्योंकि ऐलोवेरा लीफ पूरी तरह सॉफ्ट हो जाती है और इसे यूज करने में समस्या होती है.


स्किन टाइटनिंग के लिए क्या लगाती हैं हिना खान?


हिना खान की त्वचा एकदम कसी हुई और जवां बनी रहती है. इसके लिए हिना अपने चेहरे पर मसाज को प्रिफर करती हैं. यह मसाज अलग-अलग चीजों की होती है. कभी बादाम का तेल तो कभी विटामिन-ई कैप्सूल. इनके अलावा कभी मलाई तो कभी नारियल तेल.


ग्लोइंग स्किन के लिए


हिना खान की ग्लोइंग स्किन के भी कई सीक्रेट्स हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हिना एक ही प्रॉडक्ट को लंबे समय तक त्वचा पर लगाने की पक्षधर नहीं हैं. बल्कि समय-समय पर अपने स्किन केयर रेजीम में बदलाव करती रहती हैं. ताकि त्वचा को पूरा पोषण मिल सके और हर सीजन में स्किन का ग्लो मेंटेन रहे.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


यह भी पढ़ें: मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं