नई दिल्ली: दुनियाभर में आज यानी 01 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन को माता-पिता के लिए बेहद खास माना जाता है. इस खास दिन की शुरुआत सबसे पहले साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा की गई थी. इसके बाद माता-पिता के सम्मान में पूरी दुनिया में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाने लगा. हालांकि, अमेरिका में 1994 से पेरेंट्स डे मनाया जा रहा है.


भारतीय संस्कृति में भगवान के बाद माता-पिता को दर्जा दिया गया है. माता-पिता ही बच्चों के लिए उनके पहले अभिभावक होते हैं. अक्सर कहा जाता है कि माता-पिता भगवान का दिया सबसे अनमोल उपहार हैं और जीवन में कोई भी उनका स्थान नहीं ले सकता है. ग्लोबल पेरेंट्स डे माता-पिता के बलिदान और त्याग की सराहना करने का एक विशेष अवसर देता है.


माता-पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में लगा देते हैं. ऐसे में आज के आधुनिक युग में यदि आप अपने माता-पिता से दूर हैं तो व्हाट्सअप मैसेज या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से आप उन्हें इस दिन पर आभार प्रकट कर सकते हैं.


इन कोट्स के ज़रिए अपने माता-पिता को आप कर सकते हैं विश-


1- इस दुनिया में नि:स्वार्थ प्यार सिर्फ माता-पिता ही करते हैं, बाकी रिश्तें तो एक समझौते की तरह होते हैं.


2- न जानें कौन सा जादू है माता-पिता की चरणों में, पैर छूने जितना नीचे झुकता हूं, असल जीवन में उतना ही उपर उठता हूं.


3- हमें छांव में रखा, खुद जलते रहे धूप में, हमने देखे हैं फरिश्तें अपने माता-पिता के रूप में.


4- जो लोग माता-पिता का हाथ पकड़कर रखते हैं, उन्हें कभी किसी के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं होती.


5- थकने के बावजूद कभी थक-कर सोते नहीं देखा, मैंने अपने माता-पिता को कभी रोते नहीं देखा.