- सबसे पहले आप अपने पुराने कपड़े निकालकर रख लें क्योंकि होली के दिन सिर्फ रंग ही नहीं टमाटर और अंडों से भी आप पर हमला हो सकता है. ऐसे में अपने महंगे कपड़ो को खराब होने से बचाएं.
- अपनी आंखों और बालों को ढक कर रखें क्योंकि होली के रंगों के दाग को निकलने में काफी वक्त लग जाता है. साथ ही ड्राई कलर आपकी आंखों में चला गया तो बहुत परेशानी हो सकती है.
- अपने कानों को बचाकर रखने के लिए आप पहले से ही एक ईयर प्लग या कोई भी ऐसी चीज जिससे आप अपने कानों को ढक सके लाकर रख लें क्योंकि पिछले साल ही देखा गया था कि होली के 4 महीने के बाद एक लड़की के कानों से रंग निकला था तो इससे काफी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
- होली के रंगों से खेलने या फिर घर के बाहर निकलने से पहले आप अपनी पूरी बॉडी खासतौर पर बाल, चेहरे, हाथ और पैरों पर नारियल का तेल जरूर लगा लें. इससे होली खेलने के बाद जब आप नहाएंगे तो ये रंग ज्यादा आसानी से साफ हो जाएंगे.
- अगर आप अपनी होली को खराब नहीं करना चाहते तो होली खेलने से पहले अपनी कीमती चीजें जैसे मोबाइल, कैमरे और घड़ी को घर पर ही एक सेफ जगह रख दें क्यूंकी आजकल होली खेलने का अंदाज काफी बदल चुका हैं. कभी भी कोई भी आप पर रंगों से भरी पिचकारी या गुब्बारों से हमला कर सकता है और आपकी कीमती चीजें खराब हो सकती हैं.
होली आने से पहले ही बरतें ये सावधानियां, बच जाएंगे मुश्किलों से
ABP News Bureau
Updated at:
24 Feb 2018 08:33 AM (IST)
रंगों का त्योहार होली देशभर में इस साल 2 मार्च को मनाया जाएगा. अभी से ही लोगों में इसका उत्साह नजर आ रहा है. ऐसे में आप भी जानिए होली से पहले आप क्या-क्या तैयारियां कर सकते हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्लीः रंगों का त्योहार होली देशभर में इस साल 2 मार्च को मनाया जाएगा. अभी से ही लोगों में इसका उत्साह नजर आ रहा है. बाजारों में भी इसका असर दिख रहा है. कई जगह तो लोगों ने अभी से ही होली मनानी भी शुरू कर दी है. तो ऐसे में आप भी जानिए होली से पहले आप क्या-क्या तैयारियां कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -