Health Tips: रगों का त्योहार होली पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस खास पर्व के आने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है. ऐसे में होली की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. होली के खास मौके पर कुछ लोग भांग का सेवन भी कर लेते हैं. हालांकि इसका सेवन नुकसानदायक होता है. लेकिन त्योहार के खास मौके को देखते हुए कुछ लोग इसका सेवन कर लेते हैं. भांग के सेवन से सिर में दर्द और तमाम तरह की परेशानियां हो सकती हैं. भांग आपको एक हैंगओवर दे सकता है. अगर आप इसके हैंगओवर से बचना चाहते हैं तो यहां कुछ टिप्स दी गईं हैं.
नींबू पानी: नींबू पानी एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन सी का एक उत्कृष्ट स्रोत है. अगर आप भांग के हैंगओवर से बचना चाहते हैं तो नींबू पानी का सेवन करें.
अपने पेट को भरा रखें: अगर आपने गलती से भांग ले ली है तो पेट भरकर खाना खाएं. खाली पेट रहने पर इसका असर लंबे वक्त तक रह सकता है.
अपने शरीर को हाइड्रेट करें: अपने शरीर से नशीली चीजों को बाहर निकालने के लिए ढेर सारा पानी पिएं.
चाय/कॉफ़ी के लिए ना कहें: चाय या कॉफ़ी लेने से यह ख़राब हो सकता है, इसके लिए सावधानी बरतें.
उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ चबाएं: फलों और सब्जियों में उच्च फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो हैंगओवर से मुकाबला करने में मदद करते हैं. फलों के सलाद का सेवन करें.
नींद: हैंगओवर से निपटने के लिए भी नींद एक अच्छा उपाय है. नींद आपके दिमाग और शरीर को आराम देती है और सिरदर्द को भी कम करती है.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.